VIDEO: बिजली जैसी फुर्ती! रन लेने दौड़ीं अमेलिया, लेकिन गार्डनर की सटीक थ्रो ने किया क्लीन बोल्ड

Updated: Mon, Mar 10 2025 21:30 IST
VIDEO: बिजली जैसी फुर्ती! रन लेने दौड़ीं अमेलिया, लेकिन गार्डनर की सटीक थ्रो ने किया क्लीन बोल्ड
Image Source: X

ब्रेबोर्न स्टेडियम में आज का मुकाबला तो वैसे ही तगड़ा है, लेकिन गुजरात जायंट्स की कप्तान ऐश्ले गार्डनर ने तो फील्डिंग से भी गेम को मजेदार बना दिया। मैच की तीसरी ओवर में जो हुआ, वो देखने लायक था।

2.5 ओवर पर धमाका
मुंबई इंडियंस की बैटर अमेलिया केर क्रीज पर थीं। गेंद उनके पैड्स के आसपास आई, केर ने हल्के हाथ से मिड ऑन की तरफ धकेला और भाग पड़ी सिंगल लेने। लेकिन उधर फुर्ती से मौजूद थीं गुजरात की कप्तान ऐश गार्डनर। उन्होंने बिजली की तेजी से बॉल पकड़ी और सीधे स्टंप्स पर निशाना साध दिया।

VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Women's Premier League (WPL) (@wplt20)

 

क्या डायरेक्ट हिट मारी गार्डनर ने अमेलिया केर तो काफी दूर थीं क्रीज से और रनआउट होकर पवेलियन लौट गईं। गुजरात को ये पहली सफलता दिलाई उनकी कप्तान ने शानदार फील्डिंग से। मैदान पर एकदम जोश दिखा कप्तान का और टीम ने भी उनका बढ़िया साथ दिया।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

मुंबई इंडियंस की कप्तानी हरमनप्रीत कौर संभाल रही हैं। टीम में हेली मैथ्यूज, अमेलिया केर, नेट साइवर-ब्रंट, अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल और परिणीता सिसोदिया।

गुजरात जायंट्स की कप्तानी एश्ली गार्डनर कर रही हैं। उनकी टीम में बेथ मूनी (विकेटकीपर), हरलीन देओल, डिएंड्रा डॉटिन, फोएबी लिचफील्ड, सिमरन शेख, कश्वी गौतम, भारती फुलमाली, तनुजा कंवर, मेघना सिंह और प्रिया मिश्रा

TAGS

Related Cricket News ::

Most Viewed Articles