मेयर्स ने पंजाब के खिलाफ जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक तो ट्विटर पर फैंस ने कहा- आया तूफान

Updated: Fri, Apr 28 2023 21:42 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज काइल मेयर्स (Kyle Mayers) शानदार प्रदर्शन कर रहे है। इसकी एक झलक उन्होंने टूर्नामेंट के 38वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ दिखा दी। उन्होंने इस सीजन का चौथा अर्धशतक जड़ दिया। सलामी बल्लेबाज मेयर्स ने अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। उनकी इसी ताबड़तोड़ पारी की मदद से लखनऊ पंजाब के खिलाफ पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 74 रन बनाने में सफल रही। 

इस मैच में दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज मेयर्स ने 24 गेंद में 7 चौको और 4 छक्कों की मदद से 54 रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी का अंत कागिसो रबाडा ने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर किया। उन्होंने 20 गेंद में पंजाब के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया। सबसे बेहतरीन बात ये रही है कि उन्होंने पावरप्ले के आखिरी ओवर में अर्धशतक जड़ दिया उनकी इस शानदार पारी के बाद ट्विटर पर फैंस तारीफ करते हुए जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे है। ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाओं में से कुछ यहाँ दी गयी है: 

चोट के बाद वापसी करने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतने के बाद कहा, "गेंदबाजी करने जा रहे हैं। कंधा पहले से बेहतर है - अब दर्द से मुक्त। हम काफी खुश हैं। 7 मैच आगे हैं, और उनमें से ज्यादतर को जीतना चाहते हैं। (प्लेइंग इलेवन) दो बदलाव हुए है- शॉर्ट की जगह रजा आए है और एक तेज गेंदबाज डेब्यू करेगा।"

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा, "मैं जहां भी खेलता हूं, मोटिवेशन वही रहती है। लेकिन हाँ, इन स्थितियों से बहुत अधिक परिचित हैं। अच्छा विकेट लग रहा है। ओस एक कारक है, इसलिए टीमें गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। (प्लेइंग इलेवन) हमने कोई बदलाव नहीं किया है।"

टीमें 

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, गुरनूर बरार, अर्शदीप सिंह। 

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर। 

इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प

पंजाब किंग्स के विकल्प: प्रभसिमरन सिंह, मोहित राठी, ऋषि धवन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत बरार

Also Read: IPL 2023 Points Table

मुंबई इंडियंस के विकल्प: कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा, मार्क वुड

TAGS

Related Cricket News ::

Most Viewed Articles