VIDEO: मेलबर्न में दिखा लास्ट ओवर ड्रामा! केएल राहुल ने पैरों से पकड़ा कैच, लेकिन फिर भी बच गए Nathan Lyon

Updated: Sun, Dec 29 2024 14:19 IST
Image Source: Google

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 4th Test) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) का चौथा टेस्ट मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां रविवार, 29 दिसंबर को मुकाबले के चौथे दिन लास्ट ओवर ड्रामा देखने को मिला। यहां केएल राहुल (KL Rahul) ने स्लिप पर पैरों से नाथन लियोन (Nathan Lyon) का कैच पकड़ा था, लेकिन इसके बावजूद ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ आउट होने से बच गया।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग के 82वें ओवर में घटी। टीम इंडिया के लिए ये ओवर जसप्रीत बुमराह कर रहे थे। उन्होंने चौथी बॉल पर नाथन लियोन को अपनी पेस से फंसा लिया था जिसके बाद ये बॉल लियोन के बैट का किनारा लेकर सीधा थर्ड स्लिप की तरफ चली गई।

ये बॉल काफी तेज ट्रेवल कर रहा था जिस वजह से वो केएल राहुल के हाथों से छूट गया। हालांकि यहां राहुल ने कमाल कर दिया और हाथ से गेंद छटकने के बाद उसे जमीन पर गिरने से रोकने के लिए पैरों से ही पकड़ लिया। ये कमाल का दृश्य था और टीम इंडिया भी खुशी से झूम उठी। लेकिन ये खुशी सिर्फ पल भर की थी, क्योंकि अंपायर ने कुछ ही देर बाद बुमराह की गेंद को एक नो बॉल डिक्लेयर कर दिया।

ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बुमराह ने ज्यादा जोर लगाने के चक्कर में लाइन के बाहर पैर रखते हुए बॉल फेंक दिया था जिसका नाथन लियोन का फायदा मिल गया और वो बच गए।

Also Read: Highest tax paying cricketers

गौरतलब है कि नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर-10 पर बैटिंग करते हुए दूसरी इनिंग में 54 बॉल पर 5 चौके की मदद से नाबाद 41 रन बना चुके हैं। यही वजह है ऑस्ट्रेलिया अब तक दूसरी इनिंग में ऑल आउट नहीं हुई है और वो 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना चुके हैं। मेजबानों ने टीम इंडिया पर कुल 333 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। ये भी जान लीजिए कि पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन और दूसरी इनिंग में 369 रन बनाए थे।

TAGS

Related Cricket News ::

Most Viewed Articles