इंडियन प्रीमियर लीग 2014 - दिल्ली डेयरडेविल्स
दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम आईपीएल में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करती है। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की शुरूआत 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में हुई थी। दिल्ली डेयरडेविल्स का मालिकाना हक जीएमआर ग्रुप के पास है। जीएमआर ग्रुप ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 84 मिलयन डॉलर में खरीदा था। दिल्ली को होम ग्राउंड दिल्ली का फिरोजशाह कोटला स्टेडियम है। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 2008 और 2009 में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। 2012 में दिल्ली की टीम प्लेऑफ तक ही पहुंच पाई थी। टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कस्टर्न को इस साल टीम का नया कोच बनाया गया है। इंग्लैंड के केविन पीटरसन इस साल दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान होंगे।
कोच- गैरी कर्स्टन
कप्तान- केविन पीटरसन
उप कप्तान- दिनेश कार्तिक
होम ग्राउंड- फिरोजशाह कोटला स्टेडियम
टीम - मयंक अग्रवाल ,जे पी डुमिनी ,केदार जाधव,मिलिंद कुमार ,केविन पीटरसन,,रॉस टेलर ,मनोज तिवारी,सौरभ तिवारी, मुरली विजय, जिमी नीसैम, लक्ष्मी रतन शुक्ला, जयंत यादव, दिनेश कार्तिक ,क्विंटन डे कॉक, नाथन कल्टर-नील, सिद्धार्थ कौल, शाहबाज नदीम, वेन पार्नेल, मोहम्मद शामी, एचएस शरत, राहुल शर्मा, राहुल शुक्ला, जयदेव उनादकट
कुल खिलाड़ी- 23, भारतीय-16, विदेशी-7
साल इंडियन प्रीमियर लीग
2008 सेमीफाइनल
2009 सेमीफाइनल
2010 ग्रुप स्टेज
2011 ग्रुप स्टेज
2012 प्लेऑफ
2013 ग्रुप स्टेज