3 खिलाड़ी जो साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में ले सकते हैं ऋतुराज गायकवाड़ की जगह 

Updated: Fri, Dec 22 2023 17:42 IST
Image Source: Google

India vs South Africa Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार (26 दिसंबर) से सेंचुरियन में दो टेस्ट मैच की शुरूआत होगी। ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ उंगली की चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि इसे लेकर बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। पहले ईशान किशन भी बाहर हो चुके हैं औऱ उनकी जगह केएस भारत को मौका मिला। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान गायकवाड़ को यह चोट लगी थी, जिसके चलते वह तीसरे वनडे में भी नहीं खेल पाए। आइए जानते हैं तीन खिलाड़ी जो गायकवाड़ की अच्छी रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। 

सरफराज खान

सरफराज खान का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन अभी तक उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। सरफराज ने 41 फर्स्ट क्लास मैच में 71.70 की औसत से 3657 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 13 शतक औऱ 10 अर्धशतक जड़े हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत के इंट्रा स्कावड मैच के दौरान भी उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की। सरफराज ने इस मैच में 61 गेंदों में शतक अपनी दावेदारी पेश की है। 

 

अभिमन्यु ईश्वरन

अभिमन्यु ईश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक 88 फर्स्ट क्लास मैच में 47.24 की औसत से 6567 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 22 शतक और 26 अर्धशतक भी बनाए हैं। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो चार दिवसीय मुकाबलों के लिए भी इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं। 

साईं सुदर्शन

Also Read: Live Score

बाएं हाथ के बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया। सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने दो अर्धशतक बनाए और अपनी क्षमता दिखाई। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सुदर्शन का प्रदर्शन अच्छा रहा है, उन्होंने अभी तक 12 मैच में 42.15 की औसत से 843 रन बनाए हैं। 

TAGS

Related Cricket News ::

Most Viewed Articles