5 भारतीय क्रिकेटर्स जिन्होंने तलाकशुदा महिला से की है शादी

Updated: Sun, Jun 06 2021 12:59 IST
Image Source: Google

एक कहावत काफी पुरानी है जो अक्सर सुनने को मिलती है, 'प्यार में इंसान के लिए ना कोई हदें होती हैं  ना समाज की बेड़िया।' इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे ऐसे 5 भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने प्यार में सारी हदें पार करते हुए तलाकशुदा महिला से शादी की है।

शिखर धवन: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने साल 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी। शिखर धवन से 10 साल बड़ी आयशा मुखर्जी तलाकशुदा महिला हैं और उनके पहले पति से दो बेटियां भी हैं। फिलहाल शिखर और आयशा खुशी-खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

मुरली विजय: क्रिकेटर मुरली विजय ने तलाकशुदा निकिता वंजारा से शादी की है। हालांकि, मुरली विजय की लव स्टोरी उनके लिए इतनी आसान नहीं रही क्योंकि निकिता उनके दोस्त और इंडियन क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी थीं। निकिता ने दिनेश कार्तिक को तलाक देकर मुरली विजय से शादी की थी।

मोहम्मद शमी: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने साल 2014 में हसीन जहां से शादी की थी। हसीन जहां तलाकशुदा हैं। फिलहाल हसीन जहां और शमी के रिश्तों में दरार आ चुकी है और दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे हैं। हालांकि अब तक दोनों का तलाक नहीं हुआ है।

अनिल कुंबले: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने साल 1999 में चेतना से शादी की थी। अनिल कुंबले की पत्नी तलाकशुदा हैं और उनकी पहले पति से एक बेटी भी है। अनिल कुंबले अपनी बेटी से बेहद प्यार करते हैं और काफी लंबे समय से अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी रह रहे हैं। 

वेंकटेश प्रसाद: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी तलाकशुदा महिला के साथ शादी की है। साल 1996 में वेंकटेश प्रसाद ने जयंती से शादी की थी। मालूम हो कि अनिल कुंबले के जरिए जयंती और वेंकटेश प्रसाद की पहली मुलाकात हुई थी और बाद में दोनों ने शादी का फैसला किया था।

TAGS

Related Cricket News

Most Viewed Articles