ऐसे 5 भारतीय खिलाड़ी जो वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे, जानिए

Updated: Mon, Jun 11 2018 14:43 IST
google search

11 जून। वर्ल्ड कप 2019 के होने में अभी एक साल से कम का वक्त बचा है और फैन्स अभी से वर्ल्ड कप 2019 का इंतजार जोरो से कर रहे हैं। वर्ल्ड कप 2019 की तैयारियों को लेकर चयनकर्ता पूरी तरह से सतर्क हो गए हैं और अभी से उन खिलाड़ियों पर नजर गड़ाए हुए हैं जो आने वाले महाकुंभ में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

विराट कोहली ने भी अपने खिलाड़ियों के साथ एक्सपीरियंस करना शुरू कर दिया है और साथ ही उन्होंने ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट के बारे में भी सोचना शुरू कर दिया है जिसे वो अपने साथ लेकर वर्ल्ड कप में मैदान पर उतरेंगे।

ऐसे में आइए जानते हैं ऐसे 5 दिग्गज खिलाड़ी के बारे में जिन्हें वर्ल्ड कप की टीम में मौका नहीं मिलेगा।►

 

अश्विन 

भारत के दिग्गज स्पिनर अश्विन का चयन 2019 के वर्ल्ड कप में होना ना के बराबर है। अश्विन छोटे फॉर्मेट में अब खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उनकी गेंदबाजी में धार खत्म हो गई है जो वनडे क्रिकेट में प्रभाव डाल सके। इतना ही नहीं आईपीएल 2018 में भी अश्विन कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 10 विकेट लेने में ही सफल रहे।

अश्विन की गेंदबाजी का प्रभाव लगभग खत्म सा हो गया है। भारत की टीम के पास अश्विन के अलावा अब चहल, कुलदीप, वाशिंगटन सुंदर जैसे स्पिनर हैं जो अश्विन की जगह को आसानी के साथ भर सकते हैं।

 

मोहम्मद शमी

इस लिस्ट में पहला नाम मोहम्मद शमी का हो सकता है। हालांकि टेस्ट में मोहम्मद शमी एक प्रभावी गेंदबाज हैं लेकिन छोटे फॉर्मेट में शमी की गेंदबाजी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाती है। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी ने 15 विकेट जरूर लिए थे लेकिन आईपीएल 2018 में शमी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।

शमी ने आईपीएल 2018 में केवल 4 मैच ही खेल पाए और 3 विकेट लेने में सफलता पाई है। भारतीय टीम में इस समय भुवी और बुमराह जैसे शानदार गेंदबाज भी मौजूद हैं। जो तीनों फॉर्मेट में कमाल की गेंदबाजी करते हैं। ऐसे में मोहम्मद शमी का वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होना ना के बराबर है।

 

युवराज सिंह

युवराज सिंह का करियर इंटरनेशनल क्रिकेट में लगभग समाप्त ही हो गया है। युवी के पास आईपीएल में खुद को साबित करने का मौका था लेकिन ऐसा हो ना सके। वर्ल्ड कप 2011 में हीरो बने युवराज सिंह के लिए वर्ल्ड कप 2019 में खेलने का सपना धरा का धरा ही रह सकता है। अब यदि युवी को अपनी जगह वर्ल्ड कप में बनानी है तो उन्हें दिनेश कार्तिक के नक्शे कदम पर चलनी होगी।

दिनेश कार्तिक ने सर्वप्रथम घरेलू क्रिकेट में अपने परफॉर्मेंस को वर्ल्ड क्लास बनाया था जिसके बाद चयनकर्ताओं ने एक मौका दिया था। फिर कार्तिक ने अपने परफॉर्मेंस से खुद की जगह टीम में बना ली। ऐसे में युवी को घरेलू क्रिकेट में एक चमत्कारिक परफॉर्मेंस करना होगा। युवा फिटनेस लेवल पर भी फेल साबित हो रहे हैं और साथ ही आईपीएल 2018 में युवराज सिंह ने 8 मैच में केवल 65 रन बनाए थे। ऐसे में युवा का सफर लगभग समाप्त ही माना जाए।

 

रहाणे

रहाणे भी एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो छोटे फॉर्मेट में कोई खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं। रहाणे ने आईपीएल में भी कोई खास परफॉर्मेंस नहीं किया था जिसके कारण उन्हें  इंग्लैंड दौरे पर टी- 20 और वनडे क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। पिछले वनडे सीरीज में रहाणे पूरी तरह से असफल रहे थे। रहाणे ने साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में 6 मैच में 140 रन बनाए थे जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 76.92 का रहा था।

वनडे में ऐसा स्ट्राइक रेट होना बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता है। वनडे क्रिकेट में रहाणे का औसत केवल 40 के आस- पास है। जिससे उनकी जगह वनडे क्रिकेट में ना के बराबर है। इसका मतलब साफ है कि यदि रहाणे वनडे में अपने स्ट्राइक रेट को ना सुधार पाए तो वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिलना मुश्किल है।

 

मनीष पांडे

मनीष पांडे को एक प्रतिभावान खिलाड़ी के तौर पर माना जाता है। लेकिन आईपीएल में जिस बुरी फॉर्म में मनीष पांडे रहे हैं उसी के कारण मनीष पांडे ने अपनी जगह भारत की वनडे टीम में नहीं बनी। वनडे में मनीष पांडे ने अबतक 22 मैच खेले हैं और इस दौरान 432 रन बनाए हैं।

वनडे में मनीष पांडे का औसत 40 के नीचे है जिससे पता चलता है कि पांडे जी वनडे में कोई खास परफॉर्मेंस नहीं कर पा रहे हैं। मनीष पांडे को फिर से अपनी जगह भारतीय टीम में बनानी है तो छोटे फॉर्मेट में खासमखास परफॉर्मेंस करना होगा।

TAGS

Most Viewed Articles