2016 वर्ल्ड कप का विलेन, 2019 में कुछ ऐसे बन गया हीरो; WC 2019 में स्टोक्स के आंकड़े हिला देंगे

Updated: Thu, Aug 17 2023 16:16 IST
Image Source: Google

2016 का टी20 वर्ल्ड कप फाइनल आप सब को याद होगा। ये वही मुकाबला था जब कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें फाइनल मुकाबले में आमने-सामने थी और वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी ओवर में 24 रनों की जरुरत थी। बल्लेबाजी पर कार्लोस ब्रैथवेट थे और गेंद बेन स्टोक्स के हाथ में थी। कार्लोस ब्रैथवेट ने इस ओवर में स्टोक्स की 4 गेंदों पर 4 छक्के जड़कर वेस्टइंडीज को चैंपियन बना दिया। 4 गेंदों में 4 छक्के लगाकर ब्रैथवेट तो हीरो बन गए लेकिन स्टोक्स इंग्लैंड के सबसे बड़े विलेन बन गए।

कुछ लोगों ने तो ये भी कह दिया कि इस मैच के बाद बेन स्टोक्स का करियर खत्म हो जाएगा मगर जिसे लोग अंत समझ रहे थे वो तो बस शुरुआत थी। उस कयामत की रात के बाद बेन स्टोक्स ने इतनी मेहनत की और खुद को ऐसा बनाया कि आज पूरी दुनिया उनके खेल की मुरीद बन चुकी है। स्टोक्स ने अकेले दम पर इंग्लैंड के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली लेकिन 2016 का कलंक धोने के लिए उन्हें वर्ल्ड कप में ब्रैथवेट जैसा ही कुछ करिश्मा करना था और उन्होंने वो किया भी। हम बात कर रहे हैं 2019 वनडे वर्ल्ड कप की, जहां बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।

एक समय लग रहा था कि न्यूज़ीलैंड पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बन जाएगा लेकिन कीवी टीम के सामने स्टोक्स दीवार बनकर खड़े हो गए और पहले मैच को सुपर ओवर तक पहुंचाया और फिर सुपर ओवर में जितवाने में अहम भूमिका निभाई। स्टोक्स ने इस फाइनल मैच में 84 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान स्टोक्स के बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले थे।

वर्ल्ड कप 2019 में बेन स्टोक्स के आंकड़े

अगर आप ये सोच रहे हैं कि स्टोक्स ने सिर्फ फाइनल में ही 84 रनों की पारी खेली तो आप बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं। उस पूरे टूर्नामेंट में इंग्लैंड के लिए स्टोक्स सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी रहे। स्टोक्स ने ना सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी कमाल का ऑलराउंड खेल दिखाया। वर्ल्ड कप 2019 में इस स्टार ऑलराउंडर ने 11 मैच खेले और 10 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 66.43 की शानदार औसत से 465 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से शतक बेशक ना निकला हो लेकिन 5 अर्द्धशतक जरूर देखने को मिले। स्टोक्स ने पूरे टूर्नामेंट में 218 रन तो सिर्फ चौके-छक्कों से ही बना दिए थे। वर्ल्ड कप 2019 में स्टोक्स के बल्ले से 38 चौके और 11 छक्के भी देखने को मिले। स्टोक्स गेंदबाजी में अपना योगदान देने से भी पीछे नहीं हटे और महज़ 4.84 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 7 विकेट भी झटक गए। 

हालांकि, इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जितवाने के बाद इस दिग्गज क्रिकेटर ने पिछले साल (2022) वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और उनके इस फैसले ने दुनिया के होश उड़ा दिए थे मगर अब क्रिकेट फैंस खासकर इंग्लिश फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि बेन स्टोक्स ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए अपना संन्यास वापसे ले लिया है। वनडे कप्तान जोस बटलर और टीम मैनेजमेंट के अनुरोध के बाद स्टोक्स ने ये फैसला लिया है जिसका मतलब ये है कि वो भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप में इंग्लिश टीम में खेलते हुए नजर आएंगे। स्टोक्स के आने से इंग्लैंड की टीम और भी मज़बूत हो गई है और हो सकता है कि वो लगातार दूसरा वर्ल्ड कप भी जीत जाएं।

Also Read: Cricket History

इंग्लिश टीम इस साल सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी और स्टोक्स को इस टीम का हिस्सा बनाया गया है। ऐसे में उन्हें वर्ल्ड कप से पहले तैयारी करने का अच्छा मौका भी मिल जाएगा। अगर स्टोक्स के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक इंग्लैंड के लिए कुल 105 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 2924 रन निकले हैं और 3 शतक और 21 अर्धशतक भी निकले हैं। इस ऑलराउंडर ने वनडे में 74 विकेट भी झटके हैं।

TAGS

Related Cricket News

Most Viewed Articles