वनडे इंटरनेशनल के एक मैच में सबसे ज़्यादा रन लुटाने वाले वाले टॉप 5 गेंदबाज, 2 नाम बेहद चौंकाने वाले

Updated: Wed, Jun 20 2018 15:06 IST
google search

20 जून, 2018 (CRICKETNMORE)। नॉटिंघम में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 481 रन बनाए जो वनडे क्रिकेट में किसी टीम के द्वारा बनाया गया सर्वाधिक टीम स्कोर है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई खासकर एंड्रयू टाई ने 9 ओवर में 100 रन खर्च कर डाले।

एंड्रयू टाई वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के तरफ से ऐसे केवल दूसरे गेंदबाज बने जिनके नाम वनडे मैच में गेंदबाजी के दौरान 100 रन खर्च करने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे।

इसके अलावा एंड्रयू टाई वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसे 12वें सबसे महंगे गेंदबाज बने जिनके नाम एक मैच में सर्वाधिक रन लुटाने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ। ऐसे में आईए जानते हैं ऐसे पांच गेंदबाज जिनके नाम वनडे के एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने का अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है।

 

 मिक लुईस - ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिक लुईस ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में हुए एक मैच में 10 ओवर की गेंदबाजी की और इस दौरान कुल 113 रन लुटाये और कोई विकेट भी नहीं मिला।

इस तरह वनडे इंटरनेशनल के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की सूची में मिक लुईस पहले गेंदबाज बने। इस मैच में उनका इकॉनमी रेट 11.30 का रहा। 

 

वहाब रियाज़ - पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज़ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। वहाब ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में हुए मैच में 10 ओवर करते हुए बिना कोई विकेट लिए कुल 110 रन लुटवा दिए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 11.00 का रहा। 

 

भुवनेश्वर कुमार - इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के भुवनेश्वर कुमार हैं। भुवी तो वैसे अपनी सटीक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।

साल 2015 में साउथ अफ्रिका के विरुद्ध मुंबई में हुए वनडे मैच में 10 ओवर की गेंदबाजी की और बिना कोई कोई विकेट लिए कुल 106 रन खर्च करवा दिए थे। इस दौरान उनका इकोनॉमीमी10.60 का रहा था। 

 

नुवान प्रदीप - इस लिस्ट में चौथे पायेदान पर श्रीलंकाई तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप काबिज हैं। प्रदीप ने साल 2017 में भारत के खलाफ मोहाली के मैदान पर हुए मैच में अपने 10 ओवर के कोटे में बिना विकेट लिए  कुल106  रन लुटा दिए। उनका इकॉनमी रेट 10.60 रहा। 

 

मार्टिन स्नेडेन - इस लिस्ट में पाचवें पायदान पर काबिज हैं न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज मार्टिन स्नेडे। स्नेडिन ने साल 1983 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल के मैदान पर हुए मैच में 12 ओवर में एक विकेट लेते हुए कुल 105 रन लुटा दिए और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8. 75 रहा था।     

TAGS

Most Viewed Articles