Emerging Asia Cup: भारत और पाकिस्तान में होगा सेमीफाइनल से पहले घमासान, जानिए मैच से जुड़ी सारी डिटेल्स

Updated: Tue, Jul 18 2023 12:45 IST
Image Source: Google

 

श्रीलंका में इस समय एसीसी मेंस इमर्जिंग एशिया कप खेला जा रहा है। ग्रुप बी से भारत ए और पाकिस्तान ए की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं लेकिन सेमीफाइनल से पहले ये दोनों टीमें 19 जुलाई यानि बुधवार को कोलंबो में आमने-सामने होंगी। 50 ओवर्स के इस टूर्नामेंट में यश ढुल के नेतृत्व में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने दोनों मैच जीते हैं और सोमवार को नेपाल को नौ विकेट से हराकर अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए।

इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच खेले जाने वाला ये मुकाबला ब्लॉकबस्टर मूवी से कम नहीं होगा क्योंकि दोनों ही टीमों में कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। पाकिस्तान की टीम में तो कई सीनियर लेवल पर खेल चुके अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। इन खिलाड़ियों में मोहम्मद हारिस, सैम अयूब, तैयब ताहिर, मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहनवाज धानी भी शामिल हैं। जबकि भारतीय टीम में कई आईपीएल सितारे शामिल हैं लेकिन इनमें से किसी ने भी सीनियर लेवल पर अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है।

इंडिया ए के लिए साईं सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, यश ढुल्ल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा, राजवर्धन हंगरगेकर जैसे स्टार खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे। ऐसे में भारतीय फैंस इस मुकाबले में भी अपनी टीम को सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

हाल में दोनों टीमों का प्रदर्शन

ये दोनों ही टीमें मौजूदा टूर्नामेंट में अपने दोनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। इंडिया ए की ही तरह पाकिस्तान ए ने भी यूएई और नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की है। ऐसे में बुधवार को जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो एक टीम को अपनी पहली हार का सामना करना होगा।

इंडिया ए

इस बड़े मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में यश ढुल्ल की कप्तानी में वही प्लेइंग इलेवन खेलती हुई दिखेगी जो नेपाल के खिलाफ खेली थी।

पाकिस्तान ए

पाकिस्तान की टीम ने भी मोहम्मद हारिस की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है ऐसे में पाकिस्तान भी भारत के खिलाफ होने वाले इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगा। 

मैच और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

तारीख और समय

19 जुलाई, 02:00 PM IST

स्थान- आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

इस मैच को फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है जबकि स्टार स्पोर्ट्स पर भी इसे लाइव देखा सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

इंडिया ए- साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा, नितीश रेड्डी, आरएस हंगरगेकर।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

पाकिस्तान ए-  सैम अयूब (कप्तान), तैय्यब ताहिर, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, कासिम अकरम, मोहम्मद वसीम जूनियर, अरशद इकबाल, शाहनवाज धानी, सुफियान मुकीम।

TAGS

Related Cricket News

Most Viewed Articles