जब पहली बार इंडोर्स स्टेडियम में खेला गया था क्रिकेट

Updated: Wed, Feb 11 2015 00:23 IST

16 अगस्त (ऩई दिल्ली) । 16 अगस्त 2000 एक ऐसी तारीख जिसने क्रिकेट को अत्याधुनिक कर दिया था. इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट को जब पहली बार इंडोर्स स्टेडियम में खेला गया था तो वह पल क्रिकेट के एतिहासिक पलों में शूमार हो गया था। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया के अत्याधुनिक मेलबोर्न स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था। इस इनोवेटिव कांसेप्ट से हो रहे मैच को देखने के लिए उस स्टेडियम में लगभग 25785 दर्शक मौजूद थे। 

उस एतिहासिक डे नाइट वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 94 रनों से हरा दिया था. उस मैच में  पिच के लक्षण से अंजान साउथ अफ्रीका के कप्तान शॉन पॉलक ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 295 रन का स्कोर खड़ा किया था। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से बल्लेबाज माइकल बेवन ने 106 रन और स्टीव वॉ ने नॉट आउट रहते हुए शानदार 114 रन बनाए थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना पाई थी। साउथ अफ्रीका के लिए गैरी कर्स्टन ने 43 और जैक कैलिस ने 42 रन का योगदान दिया था। एतिहासिक मैच में स्टीव वॉ को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया था। उस मैच से एक और यादगार पल जुड़ा हुआ था । माइकल बेवन के द्वारा बनाया गया शतक वनडे क्रिकेट के इतिहास में उस समय तक 499 वां शतक था तो वहीं स्टीव वॉ के शतक लगाते ही वनडे इतिहास में 500 वां शतक बना था। 

(विशाल भगत/Cricketnmore)

 

Most Viewed Articles