5 ऐसे बल्लेबाज जो वनडे में सबसे ज्यादा दफा 0 पर आउट हुए, सभी नाम एक से बढ़कर एक हैं

Updated: Mon, Jun 04 2018 16:51 IST
google search

क्रिकेट दिन प्रति दिन रोमांचक होता जा रहा है। आज के समय के बल्लेबाज़ अपनी बल्लेबाज़ी से कई करिश्में भी दिखा रहे हैं लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ बिना खता खोले पवेलियन लौटना पसंद नहीं करता।

ऐसे में चलिए जानते हैं वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा दफा डक पर आउट होने वाले टॉप 5 बल्लेबाज़।

 

सनथ जयसूर्या 
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज ओपनर का नाम इस लिस्ट में होना सभी को हैरान करने वाला है। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यदा बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसर्या के नाम है।

मैच - 445 , रन - 13,430, डक आउट - 34 , एवरेज - 32.36

 

शाहिद अफरीदी 
पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े और दिग्गज ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। जिसे फैन्स बूम बूम अफरीदी के नाम से भी जाने जाते हैं।  

मैच - 398 , रन - 8064 , डक आउट - 30 , एवरेज - 23.57

 

वसीम अकरम 
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम जो की अपनी स्विंग गेंदबाज़ी के बल पर बल्लेबाज़ों को परेशांन किया करते थे उन्हें भी उनके करियर में कई बार डक पर आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा है। 

मैच - 280 , रन - 3717 , डाक आउट - 28, एवरेज - 16.52

 

महिला जयर्धने 
श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान महिला जयर्धने का नाम श्रीलंका के इतिहास के सबसे अच्छे बल्लेबाज़ों में आता है लेकिन फिर भी कई बार अपनी खराब फॉर्म के चलते उन्हें पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा है और वह भी बिना खता खोले।

मैच - 448, रन - 12,650, डक आउट - 28, एवरेज - 33.37

 

मुथैया मुरलीधरन 
क्रिकेट की दुनिया के के महान स्पिनर श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन की बल्लेबाज़ी से तो दुनिया वाकिफ है।

सभी जानते हैं की मुरलीधरन बल्लेबाज़ी के माले में जीरो थे और साथ ही हमेशा निचले क्रम पर बल्लेबाज़ी करने आते थे। अपने वनडे करियर में मुरलीधरन 25 दफा डक का शिकार बने हैं। 

मैच - 350 , रन - 674, डक आउट - 25, एवरेज - 6.80

TAGS

Most Viewed Articles