73 वर्ष की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज सैम गैनन ने दुनिया को कहा 'अलविदा'

Updated: Sat, Feb 06 2021 16:53 IST
Sam Gannon (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज सैम गैनन का दिन शनिवार, 6 फरवरी 2021 को निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। गैनन ने विश्व सीरीज क्रिकेट युग के दौरान तीन टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। 1977 में वाका ग्राउंड पर उन्होंने डेब्यू किया था और चमकदार खेल से सबको प्रभावित किया था।

गेनन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले जेफ थॉमसन और वेन क्लार्क के बाद पहले चेंज बॉलर के तौर पर बॉलिंग की। उस मैच में गैनन ने 161 रन देकर सात विकेट लिए थे और ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में भारत को दो विकेट से हराया।

गैनन ने राज्य के जुड़े कर्तव्यों का निर्वहन करने से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए दो और टेस्ट मैचों में खेले। 1978-79 सीजन के दौरान एक खिलाड़ी के रूप में अपनी सेवानिवृत्ति के समय तक, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 40 प्रथम श्रेणी मैचों में 117 विकेट लिए थे। वह वेस्टर्न आस्ट्रेलिया की गोल्डन एरा के गवाह थे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स ने कहा, ऑस्ट्रेलियाई और पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने सैम गैनन के रूप में अपना एक महान नेता को खो दिया है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में सभी की ओर से, हम सैम के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।

TAGS

Related Cricket News

Most Viewed Articles