जिसने NZ के लिए खेलकर वनडे में शाहिद अफरीदी का सबसे तेज 100 का रिकॉर्ड तोड़ा था,T20 वर्ल्ड कप में USA के लिए खेल रहा है 

Updated: Tue, Jun 04 2024 10:14 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के लिए 1996 में 16 साल के शाहिद अफरीदी ने वनडे इंटरनेशनल में सिर्फ 37 गेंद में 100 बनाया था और तब ये मानने वालों की कमी नहीं थी कि शायद ये रिकॉर्ड कभी न टूटे। बहरहाल 17 साल बाद ये रिकॉर्ड टूटा और जिस बल्लेबाज ने 36 गेंद में 100 रन बनाए न्यूजीलैंड के लिए- वही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब अमेरिका के लिए खेल रहा है।

 

नाम- कोरी एंडरसन और इन्हें यूएसए टीम में शामिल करने से ही भारत के उन्मुक्त चंद के लिए टीम में जगह नहीं बनी। कोरी ने अप्रैल में कनाडा के विरुद्ध टी20 सीरीज से ही खेलना शुरू किया और अब कनाडा और बांग्लादेश के विरुद्ध सीरीज जीत में ख़ास रोल निभाने के बाद वे यूएसए के लिए वर्ल्ड कप में अपना पुराना जोश दिखाने के लिए तैयार हैं। 6 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है और वह भी नई टीम के लिए। आखिरी बार 2018 में न्यूजीलैंड के लिए खेले थे और तीनों फॉर्मेट में 93 मैच खेले ब्लैक कैप्स के लिए। 

तो अब ये तो साफ़ है कि सुपरस्टार ऑलराउंडर एंडरसन की सबसे बड़ी मशहूरी 2014 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध सिर्फ 47 गेंद पर बनाए 131* हैं और इसी दौरान सिर्फ 36 गेंद पर 100 बनाया था। 33 साल के एंडरसन इन 6 साल में भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे पर क्रिकेट से नहीं। घरेलू शॉर्ट फॉर्मेट क्रिकेट खेले और आईपीएल में मुंबई इंडियंस और बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस जैसी टीमों के लिए 167 मैच खेले हैं। 

2020 में न्यूजीलैंड टीम से रिटायर होने के बाद, यूएसए में मेजर क्रिकेट लीग में खेलने आए और यहीं के हो कर रह गए- उनकी पत्नी (मैरी मार्गरेट शमबर्गर) के पास तो वैसे भी यूएसए का पासपोर्ट था। 3 साल की रेजीडेंसी क्वालिफिकेशन पूरी करने के बाद एंडरसन को यूएसए टीम में जगह मिली और जेड डर्नबैक, मार्क चैपमैन, टिम डेविड और डर्क नैनेस जैसे दो देश के लिए इंटरनेशनल टी20 खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए। किस्मत ऐसी थी कि कोविड-19 की वजह से इंटरनेशनल बॉर्डर सील होने से सिर्फ एक दिन पहले न्यूजीलैंड से बाहर निकल गए थे। 

उनके बारे में एक और बड़ी ख़ास बात है जो बहुत कम चर्चा में है- जन्म से बाएं कान से सिर्फ 5% सुनाई देता है। के इलाज कराया पर कोई फायदा न हुआ और अब तो एंडरसन कहते हैं कि जो और किसी हैंडिकैप के बावजूद खेलना चाहते हैं, उन्हें उनकी मिसाल से प्रेरणा लेनी चाहिए। 

अब सीधे उसी इनिंग पर चलते हैं जिसने एंडरसन को सबसे ज्यादा मशहूरी दी। 2014 के साल का पहला दिन था। कुछ ही महीने पहले- अपने दूसरे टेस्ट में 100 का रिकॉर्ड बनाया था और अब ये साबित करना था कि वे लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भी कम नहीं। टेलेंट था तभी तो न्यूजीलैंड ने 16 साल की उम्र में ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दे दिया था। उसके बाद कैंटरबरी, न्यूजीलैंड ए, न्यूजीलैंड अंडर 19 (पहली बार 2008 में मलेशिया में) टीम से ये सफर आगे बढ़ा पर उन्हें नोट तब किया गया जब 2012 में ओटागो के विरुद्ध अपने पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट 100 के तौर पर 167 रन बनाए। इसके बाद ही उन्हें दक्षिण अफ्रीका में टी20  इंटरनेशनल सीरीज से जो सिलसिला शुरू हुआ वह आगे बढ़ता गया। 

जब 2014 में सिर्फ 36 गेंद पर 100 बनाकर 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा तो वे कहते हैं कि उन्हें तब अफरीदी के इस रिकॉर्ड की कोई जानकारी नहीं थी। उधर शाहिद अफरीदी को भी जब अपने रिकॉर्ड के टूटने की खबर मिली तो उनका पहला रिएक्शन था- ये एंडरसन कौन है? क्वीन्सटाउन में बारिश से प्रभावित इस मैच में ब्लैक कैप्स को 159 रन से जीत मिली थी और विश्वास कीजिए न्यूजीलैंड ने 21 ओवर में 283-4 का स्कोर बनाया था और जवाब में मेहमान टीम के 124-5 के स्कोर ने मैच को एकतरफा बना दिया। 

जब स्कोर 84-3 था, तब एंडरसन आए जेसी राइडर का क्रीज पर साथ देने जो 41* पर थे और तय भी यही हुआ था कि वे राइडर को सपोर्ट करेंगे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 191 रन जोड़े, राइडर ने 104 रन बनाए (51 गेंद पर और इसमें 100 थे 46 गेंद में) जो तब वनडे में 6वां सबसे तेज 100 था पर एंडरसन के रिकॉर्ड के चक्कर में राइडर के इस तेज 100 पर तो किसी ने भी ध्यान ही नहीं दिया। इसे क्रिकेट की सबसे 'अंडररेटेड इनिंग' में से एक गिनते हैं। न्यूजीलैंड की 21 ओवर की पारी में 22 छक्के लगे और मजे की बात ये है कि उस मैच में नारंगी टी-शर्ट पहने दर्शकों के लिए स्टैंड में एक हाथ से कैच लेने पर 100,000 डॉलर के इनाम के बावजूद कोई भी दर्शक जैकपॉट नहीं जीत सका। 

कुछ तो ऐसे शॉट थे कि अंपायर भी खुद को बचाते दिखाई दिए। सुनील नरेन और रवि रामपॉल जैसे बड़े गेंदबाज भी खूब पिटे। जब 33 गेंद में 93 रन पर थे तब ये लगा था कि अफरीदी का रिकॉर्ड टूट सकता है। 35 गेंद पर 95 रन थे यानि कि अब नए रिकॉर्ड के लिए अगली गेंद पर 6 की जरूरत थी और एंडरसन ने मिलर की गेंद पर लॉन्ग लेग पर एक बड़ा स्लॉग लगाकर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। एंडरसन के 47 गेंद पर 6 चौकों और 14 छक्कों के साथ 131* से और भी कई नए रिकॉर्ड बने। 

Also Read: Live Score

वैसे, एंडरसन का रिकॉर्ड सिर्फ़ एक साल तक ही टिका और जनवरी 2015 में एबी डिविलियर्स ने जोहान्सबर्ग में वेस्टइंडीज के विरुद्ध ही 31 गेंद में 100 के साथ इसे तोड़ दिया। एंडरसन की इनिंग अभी भी लिस्ट में नंबर 2 है। अब एक नई टीम और उसके लिए भी कुछ ख़ास करने का इरादा है।
 

TAGS

Related Cricket News

Most Viewed Articles