'Google' ने आजतक नहीं सुधारी गलती, सर्च कीजिए ये तीन शब्द और आ जाएगा सारा तेंदुलकर का नाम
भारत के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill),ने 8 सितंबर को अपना 22वां जन्मदिन मनाया और इस दौरान उन्हें कई बड़ी-बड़ी हस्तियों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और इस दौरान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) भी पीछे नहीं रहीं।
सारा का नाम अक्सर शुभमन के साथ जोड़ा जाता रहा है और सोशल मीडिया पर तो दोनों के अफेयर की अफवाहें आए दिन उड़ती रहती हैं। वहीं, सारा को लेकर गूगल ने एक ऐसी बड़ी भूल की है जिसको देखने के बाद कोई भी फैन यही मानेगा कि शुभमन और सारा के बीच कोई खिचड़ी पक रही है।
दरअसल, जब भी आप गूगल पर 'शुभमन गिल वाइफ' सर्च करते हैं, तो आज भी गूगल आपको सारा तेंदुलकर का नाम ही दिखाएगा। ये गूगल की एक ऐसी बड़ी चूक है जिसने हमेशा इन दोनों के रिश्ते को हवा दी है। गूगल के इस नतीजे के बाद फैंस को इस बात का भी यकीन हो गया है कि गूगल आपको हर चीज़ के बारे में सही जानकारी नहीं देता है।
सोशल मीडिया पर सारा और शुभमन के अफेयर को हवा देने वाले गूगल पर सर्च में शुभमन गिल वाइफ सर्च करने पर सारा के नाम के अलावा उनकी तस्वीरें भी नजर आती हैं जो कि सच में हैरान करने वाला है। दरअसल, अगर आपको नहीं पता है तो बता दें कि ऐसा गूगल के ऑटोमेटेड सिस्टम की वजह से हो रहा है।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
इन दोनों के अफेयर की अफवाह के चलते गूगल सर्च ने इस सर्च को आटोमेटिक वाइफ केटेगरी में डाल दिया है, इसी कारण से शुभमन गिल की वाइफ को सर्च करने पर सारा तेंदुलकर का नाम और तस्वीरें सामने आ जाती हैं।