IPL 2023 Final: गुजरात और चेन्नई फिर से होंगे आमने-सामने, जानें संभावित प्लेइंग XI और रिकॉर्ड

Updated: Sat, May 27 2023 11:59 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच रविवार (28 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय अनुसार ये मैच शाम 7: 30 बजे से शुरू होगा। ऐसे में आप लोग इस मैच से जुड़ी हर तरह की जानकारी इस आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।

गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स

आईपीएल 2023 एक बार फिर से वहीं पहुंच गया है जहां से इसकी शुरुआत हुई थी। आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था और अब इस सीजन का फाइनल मुकाबला भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच इसी मैदान पर खेला जाना है लेकिन इस बार दांव पर बहुत कुछ होगा। एमएस धोनी कप्तान के रूप में अपना पांचवां खिताब जीतना चाहेंगे जबकि हार्दिक पांड्या लगातार दूसरी आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए पूरा जोर लगा देंगे।

गुजरात टाइटंस की ताकत और कमजोरी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालिफायर 2 में, गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऐसा कहर बरपाया कि मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। शुभमन ने इस मैच में सिर्फ 60 गेंदों पर 129 रन बनाए और चार मैचों में तीसरा शतक भी लगा दिया। अगर फाइनल की बात करें तो शुभमन गिल का विकेट इस मैच की दिशा और दशा तय कर सकता है। शुभमन के अलावा साई सुदर्शन भी शानदार फॉर्म में दिखे, जबकि गेंद के साथ मोहम्मद शमी ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया ऐसे में वो सीएसके के लिए भी सिरदर्द साबित हो सकते हैं। वहीं, मोहित शर्मा के बारे में बात ना की जाए ऐसा हो ही नहीं सकता ऐसे में एक बार फिर से उनकी डेथ बॉलिंग मैच का रुख किसी भी तरफ पलट सकती है। अगर गुजरात ने ऊपर से विकेट गंवा दिए तो इस टीम का मिडल ऑर्डर एक्सपोज हो सकता है और यही इस सीजन इस टीम की कमजोरी साबित हुआ है।

चेन्नई सुपरकिंग्स की ताकत और कमजोरी

जब चेन्नई की बात आती है, तो डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ गुजरात के लिए एक बड़ा खतरा होंगे। क्वालिफायर 1 में गुजरात को हार का घूंट पिलाने में इन दोनों खिलाड़ियों का बहुत बड़ा योगदान था। अब तो पिच भी बल्लेबाजी के अनुकूल होगी ऐसे में ये जोड़ी बहुत खतरनाक साबित हो सकती है। इसके साथ ही एमएस धोनी के पास बहुत जरूरी अनुभव है जो हार्दिक के पास नहीं है और ये मैच में एक बड़ा अंतर साबित हो सकता है। इस टीम की बल्लेबाजी तो इनकी ताकत है लेकिन जब बात गेंदबाजी की आती है तो अनुभव की कमी इस टीम के गेंदबाजी आक्रमण को कमजोर बनाता है। ऐसे में ये मुकाबला सीएसके की गेंदबाजी बनाम गुजरात की बल्लेबाजी हो सकता है।

गुजरात बनाम चेन्नई मैच डिटेल्स

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस, फाइनल, आईपीएल 2023

स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

दिनांक और समय: रविवार, 28 मई, शाम 7:30 बजे IST

टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग विवरण: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और JioCinema

हैड टू हैड

इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल चार मैच खेले गए हैं जिसमें से तीन मैच गुजरात जीता है जबकि एक बार चेन्नई की टीम जीती है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सीएसके गुजरात को लगातार दूसरी बार हराकर टूर्नामेंट जीत पाता है या नहीं।

पिच रिपोर्ट:

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के अनुकूल रही है  ऐसे में 180 रनों से ऊपर का कोई भी स्कोर इस पिच पर एक अच्छा टोटल होगा। मैच की दूसरी पारी में ओस अपनी भूमिका निभा सकती है।

गुजरात बनाम चेन्नई संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा।

गुजरात टाइटन्स (GT):

Also Read: किस्से क्रिकेट के

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।

TAGS

Related Cricket News

Most Viewed Articles