मोहम्मद शमी का गेंदबाजी में धमाल,लेकिन IPL में बनाया ने बैटिंग का ऐसा रिकॉर्ड जिसे कोई नहीं तोड़ना चाहेगा 

Updated: Wed, May 10 2023 08:29 IST
Image Source: Google

अगर सवाल ये पूछें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami IPL Record) का आईपीएल रिकॉर्ड क्या है तो बिना देरी उनके गेंदबाजी के रिकॉर्ड का जिक्र किया जाएगा। इसमें कुछ भी गलत नहीं क्योंकि वे प्लेइंग इलेवन में आते हैं अपनी गेंदबाजी के लिए। 7 मई 2023 तक, मोहम्मद शमी 104 आईपीएल मैच में 118 विकेट लिए हैं और इस सीजन में ही अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। अहमदाबाद में दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध 4-11 के आंकड़े दर्ज किए और ख़ास बात ये कि पावर प्ले में रिकॉर्ड 4-7 था जो आईपीएल में पावर प्ले में सबसे बेहतर गेंदबाजी है। और भी कई अच्छे रिकॉर्ड हैं उनके नाम। 

इसी चक्कर में उनके एक बड़े ख़ास बैटिंग रिकॉर्ड पर कोई ध्यान ही नहीं दे रहा। मोहम्मद शमी का आईपीएल में बैटिंग रिकॉर्ड- 104 मैच की 23 पारी में 69 रन। इस रिकॉर्ड की खासियत देखिए :

*  अपने करियर के पहले 104 आईपीएल मैच में ये चौथा सबसे कम स्कोर है- युजवेंद्र चहल ने 30, जसप्रीत बुमराह ने 51 और संदीप शर्मा ने 52 रन बनाए।  
*  अपने करियर की पहली 23 आईपीएल पारी में पांचवां सबसे कम स्कोर मोहम्मद शमी का है- प्रज्ञान ओझा ने 16, संदीप शर्मा ने 44, इशांत शर्मा और आरपी सिंह ने 45 तथा  जसप्रीत बुमराह ने 56 रन बनाए।  

इस सीजन में मोहम्मद शमी बैट के साथ एक कमाल कर रहे हैं और उस पर भी कोई ध्यान दे नहीं दे रहा। इस सीजन में अब तक 11 मैच खेल चुके हैं और एक बार भी बैटिंग नहीं की है।  जिन क्रिकेटरों ने इस सीजन में अभी तक बैटिंग नहीं की है, उनमें मैच की गिनती में मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल टॉप पर हैं 11-11 मैच के साथ जबकि तुषार देशपांडे (10) भी ज्यादा पीछे नहीं हैं। 

और भी ख़ास ये कि मोहम्मद शमी ने 2022 के पूरे आईपीएल सीजन में भी बैटिंग नहीं की थी। यूं तो तुषार ने भी 2022 सीजन में बैटिंग नहीं की पर बड़ी ख़ास बात ये है कि मोहम्मद शमी 2022 सीजन में सभी मैच खेले पर बैटिंग नहीं की। आईपीएल के इतिहास में वे अकेले क्रिकेटर हैं जिसने सीजन में अपनी टीम के सब मैच खेले पर बैटिंग नहीं की। इस तरह शमी, लगातार दो सीजन में इस रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहे हैं।   

अब और देखिए। 2023 सीजन में अब तक 11 मैच और 2022 सीजन में 16 मैच। इसका मतलब ये हुआ कि अभी तक गुजरात टीम के लिए, 27 मैच में, एक बार भी बैटिंग नहीं की है। इससे भी पीछे जाएं और 2021 आईपीएल सीजन को भी देखें तो पता चलेगा कि उसमें भी आखिरी 4 मैच में बैटिंग नहीं की थी यानि कि बिना बैटिंग अब तक लगातार 31 मैच खेल चुके हैं।  इस रिकॉर्ड के लिए उनकी आईपीएल टीमों के बल्लेबाज ज्यादा बधाई के हकदार हैं जो अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और शमी को बैटिंग के लिए पिच पर जाने की तकलीफ भी नहीं दे रहे। 

Also Read: IPL T20 Points Table

- चरनपाल सिंह सोबती  

TAGS

Related Cricket News

Most Viewed Articles