टी-20 टीम में शुभमन की जगह पर क्यों नहीं उठने चाहिए सवाल ? ये रहे वो 3 कारण

Updated: Tue, Aug 08 2023 12:49 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले दो मुकाबलों में युवा शुभमन गिल बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर शुभमन का फ्लॉप शो देखकर फैंस उन्हें टी-20 टीम से बाहर करने की बात कर रहे हैं लेकिन क्या टी-20 टीम में शुभमन की जगह पर सवाल उठाना सही है? हम आपको वो 3 कारण बताने जा रहे हैं जिन्हें जानकर आप भी उनकी जगह पर सवाल नहीं उठाएंगे।

3. दो पारियों से पहले उन्होंने टी-20 सेंचुरी लगाई थी

सभी महान खिलाड़ियों के करियर में एक दौर आता है जब वो अपने प्रदर्शन में निरंतरता बरकरार नहीं रख पाते हैं और इस समय शुभमन गिल भी उसी दौर से गुजर रहे हैं इसलिए ये जरूरी है कि उन्हें भी थोड़ा लंबा समय दिया जाए। केवल दो पारी पहले ही यानि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के शुरूआती मैच से पहले गिल ने अपनी आखिरी टी-20 पारी में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया था। इस युवा खिलाड़ी ने अहमदाबाद में अपने पसंदीदा मैदान पर सिर्फ 63 गेंदों पर नाबाद 126 रन बनाए थे, जिसमें 12 चौके और सात छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी के चलते ही भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज जीतने में मदद मिली थी, जो निर्णायक मैच तक 1-1 से बराबरी पर थी। इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद, गिल केवल दो बार ही विफल रहे हैं और ऐसे में उन्हें और मौके दिए जाने चाहिए।

2. आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस की टीम ने लगातार दो आईपीएल सीजन में अपना दूसरा फाइनल खेला और उन्हें एक बार ट्रॉफी और दूसरी बार फाइनल तक पहुंचाने में शुभमन गिल ने अहम भूमिका निभाई। अगर 2023 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गिल के प्रदर्शन की बात करें तो वो सभी को पछाड़कर ऑरेंज कैप जीतने में सफल रहे। गिल ने ऑरेंज कैप हासिल करते हुए आईपीएल 2023 में 59.33 की औसत और 157.8 की स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए। 23 वर्षीय खिलाड़ी ने सीज़न के दौरान चार अर्द्धशतक और तीन शतक बनाए। एक समय तो ऐसा भी लग रहा था कि वो लीग के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। प्रतिष्ठित टी20 लीग में गिल ने खुद को साबित कर दिखाया है और वो साफ तौर पर देश की सबसे प्रतिभाशाली प्रतिभाओं में से एक हैं। ऐसे में उनको लंबे मौके दिए जाने बनते हैं।

1. शुभमन गिल के खेल में नहीं दिखती कोई कमी

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

शुभमन गिल के आंकड़े और प्रदर्शन कुछ भी कहे लेकिन गिल की ताकत और कमजोरियों पर भी गौर करने की जरूरत है। गिल ने पिछले दो टी-20 मैचों में धीमी शुरुआत की है और खुद को डॉट-बॉल होल से बाहर नहीं निकाल पाए हैं। यदि वो अपनी शुरुआती परेशानियों को सुलझा सकते हैं और शुरुआत में कुछ चौके-छक्के लगा सकते हैं, तो उन पर अतिरिक्त दबाव नहीं होगा और वो स्वतंत्र रूप से खेल सकेंगे। जब गिल संयम के साथ खेलते हैं तो उनको रोक पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होता, ये हम कई बार देख चुके हैं। ये स्टाइलिश ओपनर तेज गेंदबाजी और स्पिनर्स दोनों के खिलाफ काफी मजबूत नजर आता है और सफेद गेंद वाली क्रिकेट में तो इस खिलाड़ी की कोई कमजोरी नजर ही नहीं आती है। ऐसे में गिल पर इतनी जल्दी सवाल उठाना बिल्कुल बेवकूफी होगी।

TAGS

Related Cricket News

Most Viewed Articles