कप्तान और खिलाड़ी दोनों रोल में T20 World Cup 2024 टीम इंडिया की हरमनप्रीत कौर के लिए ख़ास,जानिए क्यों? 

Updated: Thu, Oct 03 2024 10:25 IST
Image Source: Twitter

क्रिकेट जानकार, आने वाले दिनों के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की चुनौती की चर्चा में, टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर का नाम सबसे खास मान रहे हैं। हरमनप्रीत के लिए व्यक्तिगत तौर पर भी टी20 वर्ल्ड कप बड़ा ख़ास है- कप्तान और बल्लेबाज दोनों रोल में। रोहित शर्मा की टीम ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप जीत कर, सालों का आईसीसी टाइटल न जीतने का सूखा ख़त्म किया तो महिला टीम इंडिया भी आईसीसी टाइटल न जीतने के सूखे से ही गुजर रही है। 

सबसे पहले कप्तान की बात करते हैं :

टी20 वर्ल्ड कप के 2009 से 2022-23 तक के पिछले 8 इवेंट में से टीम इंडिया को कोई टाइटल नहीं मिला हालांकि 2020 में फाइनल भी खेले थे। मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से उन्हीं की पिच पर था और मेलबर्न में टीम इंडिया बड़े मैच में खेलने का तनाव न झेल पाई। कप्तान हरमनप्रीत ही थीं और अकेली भारतीय कप्तान जिनके साथ टीम इस टूर्नामेंट का फाइनल खेली है। 

अब वे चौथे टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करने वाली, पहली भारतीय कप्तान का रिकॉर्ड बनाने के कगार पर हैं। कुल मिलाकर, पिछले 8 टी20 वर्ल्ड कप में से झूलन गोस्वामी 2 और मिताली राज एवं हरमनप्रीत 3-3 टूर्नामेंट में कप्तानी रही हैं। सिलसिलेवार देखें तो :

2009 एवं 2010 में कप्तान झूलन गोस्वामी- दोनों टूर्नामेंट में सेमीफाइनल खेले 

2012-13, 2013-14 एवं 2015-16 में कप्तान मिताली राज- तीनों टूर्नामेंट में पहले राउंड से आगे न बढ़ पाए 

2018-19, 2019-20 एवं 2022-23 में कप्तान हरमनप्रीत कौर- तीनों टूर्नामेंट में नॉक आउट राउंड में खेले जिनमें से पहले और तीसरे में सेमीफाइनल और दूसरे में फाइनल। 

मैच की गिनती में कामयाबी देखें तो : झूलन की कप्तानी में 8 में से 4 (50 प्रतिशत जीत), मिताली की कप्तानी में 13 में से 5 (38.46 प्रतिशत) और हरमनप्रीत की कप्तानी में 15 में से 11 (73.33 प्रतिशत) मैच जीते हैं। 

कुल मिलाकर भी टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान का रिकॉर्ड देखें तो इस समय हरमनप्रीत :

* वेस्टइंडीज की एमआर एगुइलेरा और स्टेफनी टेलर के बराबर हैं (15 मैच) और ये रिकॉर्ड टूटेगा। 

* हरमनप्रीत से ज्यादा मैच में कप्तान सिर्फ मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया- 30 मैच, 83.33 प्रतिशत जीत), शार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड-24 मैच, 77.08 प्रतिशत जीत) और सना मीर (पाकिस्तान- 20 मैच, 25 प्रतिशत जीत) हैं। 

* एक कप्तान- बल्लेबाज के तौर पर हरमनप्रीत का रिकॉर्ड 15 मैच में 23.64 औसत से 331 रन और रन की गिनती में 7 कप्तान का नाम उनसे ऊपर है, जिनमें एक नाम मिताली राज (383) का भी है और उम्मीद कर सकते हैं कि इस बार ये रिकॉर्ड टूटेगा। 

अब टी20 वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत का एक खिलाड़ी के तौर पर रिकॉर्ड देखते हैं :

* इस बार वे उन कुछ खिलाड़ी में से एक होंगी जो अपना 9वां टूर्नामेंट खेलेंगी। टीम इंडिया में और कोई उनकी बराबरी पर नहीं है। 

* कुल 35 मैच- मेग लैनिंग के बराबर और सिर्फ सूजी बेट्स (36), एलिसा हीले (39) और एलिस पैरी (42) के नाम उनसे ज्यादा मैच। 

* एक खिलाड़ी के तौर पर हरमनप्रीत का रिकॉर्ड : 35 मैच में 576 रन, 1 स्कोर 100 का (103) 20.57 औसत और 107.66 स्ट्राइक रेट से। रन की गिनती में, भारत से सिर्फ मिताली राज का रिकॉर्ड (24 मैच में 726 रन 40.33 औसत और 97.31 स्ट्राइक रेट से बिना कोई 100 बनाए) उनसे बेहतर है पर एक बल्लेबाज के तौर पर हरमनप्रीत की जो मशहूरी है, उसे देखें तो अभी वे अपना सबसे बेहतर नहीं खेली हैं। इसी रिकॉर्ड को और बेहतर बनाने की चुनौती उनके सामने है। 

* टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ 6 स्कोर बने हैं 100 के और इन में से एक हरमनप्रीत के नाम है। 

* वे टीम इंडिया की अकेली ऐसी बल्लेबाज हैं जिसका टूर्नामेंट स्ट्राइक रेट 100+ (107.66) है लेकिन जिन कुल 10 बल्लेबाज के नाम ये रिकॉर्ड है, उनमें से सबसे कम रन हरमनप्रीत ने बनाए हैं। 

* इस रिकॉर्ड की कहीं चर्चा नहीं होती कि हरमनप्रीत ने इस टूर्नामेंट में 11 विकेट भी लिए हैं और एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम इंडिया में उनका रिकॉर्ड सबसे बेहतर है :

- टीम इंडिया के लिए सिर्फ 8 गेंदबाज ने 10 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं (टॉप पर : पूनम यादव 18 मैच में 28 विकेट) और हरमनप्रीत इनमें नंबर 6 हैं। 
- इन 8 गेंदबाज में से, हरमनप्रीत के अतिरिक्त और किसी ने 200 रन भी नहीं बनाए (रन की गिनती में नंबर 2 : दीप्ति शर्मा 15 मैच में 169 रन और 15 विकेट)। 

* इसी ऑलराउंड रिकॉर्ड को, टूर्नामेंट रिकॉर्ड से तुलना के लिए 500 रन और 10 विकेट बना दें तो  जिन 6 खिलाड़ी के नाम ये रिकॉर्ड है उनमें से सबसे कम रन हरमनप्रीत ने बनाए हैं। 

इसीलिए ये कहना गलत नहीं है कि हरमनप्रीत का टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी के तौर पर प्रदर्शन टीम के लिए बड़ा ख़ास है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

-चरनपाल सिंह सोबती  
 

TAGS

Related Cricket News ::

Most Viewed Articles