टी-20  इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, 3 नाम हैरान करने वाले

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
google search

क्रिकेट के फटाफट प्रारूप यानी टी-20 में बल्लेबाज पारी की पहली गेंद से ही गेंदबाजों पर धावा बोल देते है। टी-20  में अगर एक बल्लेबाज भी जमकर खेल लेता है तो वो विपक्षी टीम के लिए मैच में वापस आना मुश्किल हो जाता है।

ऐसे में जानते हैं इंटरनेशनल टी-20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में।

 

विराट कोहली - भारत के स्टार बल्लेबाज इंटरनेशनल टी-20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों में पहले स्थान पर हैं।

विराट ने 57 मैचों की 53 पारियों में 50.84 की औसत से कुल1983 रन बनाए हैं जिसमें रिकॉर्ड 18 अर्धशतक शामिल है। 

 

रोहित शर्मा -  इस लिस्ट में दूसरे पायेदान पर भारत के विस्फोटक रोहित शर्मा हैं। रोहित ने अपने 79 इंटरनेशनल मैचों की 72 पारियों में 30.86 की औसत से 1852 रन बनाये है जिसमें उन्होंने 14 अर्धशतक जमाए हैं।

रोहित के नाम इंटरनेशनल टी-20 में 2 शतक भी शामिल है। 

 

मार्टिन गप्टिल- इस लिस्ट में तीसरे पायदान न्यूज़ीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल मौजूद हैं। गप्टिल ने अपने 75 मैचों की 73 पारियों में 34.40 की औसत से 2271 रन बनाये हैं।

इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतक ठोक दिए हैं। इसके अलावा गप्टिल ने टी-20 इंटरनेशनल में अबतक 2 शतक भी जड़ चुके हैं।

 

क्रिस गेल - टी-20 क्रिकेट के सबसे धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल इस लिस्ट में चौथे पायेदान पर हैं।

गेल ने अपने करियर के 56 टी- 20 इंटरनेशनल मैचों की 52 पारियों में 33.47 की औसत से 1607 रन बन चुके हैं। जिसमें उन्होंने 13 अर्धशतक ठोके हैं। गेल ने अपने टी-20 इंटरनेशनल में  शतक भी लगाए है। 

 

ब्रेंडन मैकुलम - इस लिस्ट में पांचवे पायेदान पर न्यूज़ीलैण्ड के विष्फोटक ओपनर ब्रेंडन मैकुलम विराजमान है।

मैकुलम ने 71 मैचों की 70 पारियों में 35.66  के  औसत से 2140 रन बनाये है जिसमें 13 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा मैकुलम ने अपने इंटरनेशनल करियर में 2 शतक भी जडे हैं।

TAGS

Most Viewed Articles