T20I में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज, 3 नाम हैरान करने वाले

Updated: Tue, Jun 05 2018 14:05 IST
google search

बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी कर 3 विकेट चटकाए। 3 विकेट लेने के साथ ही वो इंटरनेशनल टी- 20 मैचों में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयू्क्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

 ऐसे में आइये जानते है उन 5 टॉप गेंदबाजों के नाम जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 लेने का  कारनामा किया है। 

 

अजंता मेंडिस :- श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने पाकिस्तान के खिलाफ 2012 में हुए टी-20 मैच के दौरान सबसे तेज 50 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनानें का कारनामा किया थ। उन्होंने महज 26 मैचों में 50 विकेट लेने का कारनामा किया है।

 

इमरान ताहिर :- दूसरे पायदान पर नाम आता है वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में से एक इमरान ताहिर का। ताहिर ने साल 2017 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में हुए टी-20 मैच में 50 विकेट लेने का कारनामा किया था। उन्होंने 50 विकेट मात्र 31 मैचों में चटकाए थे।

 

राशिद खान:- वर्तमान दौर में वर्ल्ड के सबसे प्रभवशाली लेग स्पिनर रशीद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए पहले टी-20 मुकाबले में अपने टी-20 करियर के 50 विकेट पूरे किये। यह कारनामा मात्र 31 मैचों में करते हुए इमरान ताहिर की बराबरी कर ली।

 

डेल स्टेन:- साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूचि में चौथे स्थान पर है। स्टेन ने अपने करियर के 35वे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 50 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया था।

 

उमर गुल:- पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर के 50 विकेट हासिल किए। उन्होंने ये 50 विकेट अपना 36वां मुकाबला खेलते हुए पूरा किया था। 

TAGS

Most Viewed Articles