IPL Special: 5 गेंदबाज़ जिनका बॉलिंग फिगर है सबसे बेस्ट, लिस्ट में शामिल है एक पाकिस्तानी खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। इस सीज़न में भी कई रिकॉर्ड ऐसे होंगे जिन पर सभी की निगाहें होंगी और उन्हीं में से एक रिकॉर्ड है आईपीएल में सबसे बेहतर बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 5 खिलाड़ियों के नाम जो इस लिस्ट में शामिल हैं।
5. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
भारतीय टीम के गन गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में शामिल हैं। आईपीएल में बुमराह ने सभी को खूब प्रभावित करके भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है। वह मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने साल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने 4 ओवर में महज 10 रन देकर 5 विकेट झटके थे। बुमराह अपनी शानदार यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं।
4. अनिल कुंबले (Anil Kumble)
महान स्पिनर अनिल कुंबले भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके क्रिकेट फैंस का दिल जीत चुके हैं। अनिल कुंबले भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं, वह चौथे पायदान पर हैं। कुंबले ने साल 2009 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महज 3.1 ओवर गेंदबाज़ी करके 5 विकेट झटके थे। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 5 रन ही खर्चे थे।
3. एडम जाम्पा (Adam Zampa)
ऑस्ट्रेलिया स्पिनर एडम जाम्पा आईपीएल में बेस्ट बॉलिंग फिगर रखने वाले टॉप 3 गेंदबाज़ों में से एक हैं। एडम जाम्पा ने साल 2016 में सनराइजर्स हैदरबाद के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए अपनी फिरकी में विपक्षी टीम के 6 खिलाड़ियों को फंसाया था। इस मैच में जाम्पा ने अपने 4 ओवर में महज 19 रन खर्चे थे।
2. सोहेल तनवीर (Sohail Tanvir)
आईपीएल में बेस्ट बॉलिग फिगर रखने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों में सिर्फ भारतीय या ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ही शामिल नहीं हैं। इस लिस्ट में एक पाकिस्तानी नाम भी शामिल है। जी हां, हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी पेसर सोहेल तनवीर की। सोहेल तनवीर ने साल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने 4 ओवर में महज 14 रन देकर 6 विकेट झटके थे। यही वजह है वह इस लिस्ट का हिस्सा हैं।
1. अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph)
दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग, जहां दुनियाभर के विस्फोटक बल्लेबाज़ खेलते हैं, वहां सबसे बेस्ट बॉलिंग फिगर रखने वाले खिलाड़ी का नाम है अल्जारी जोसेफ। जी हां, कैरेबियाई गन गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ इस लिस्ट के टॉप पर विराजमान हैं। जोसेफ ने साल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी आग उगलती गेंदबाजी से तहलका मचा दिया था।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
इस मुकाबले में अल्जारी ने 3.4 ओवर में महज 12 रन देकर ऑरेंज आर्मी के 6 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। तब से अब तक वह यहां टॉप पर काबिज हैं। आईपीएल 2023 में कई गेंदबाज़ अल्जारी का यह रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे।