भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज, नंबर 1 पर है ये खिलाड़ी

Updated: Wed, Nov 13 2024 16:29 IST
Image Source: Twitter

Top 5 Bowler With Most Wickets In India Vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच का 77 साल का टेस्ट इतिहास बहुत ही शानदार रहा है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 107 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 45 मैच और भारत ने 32 मैच जीते हैं। 29 मैच ड्रॉ और 1 मैच टाई रहा है।

नाथन लियोन

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड नाथन लियोन के नाम दर्ज हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 27 टेस्ट की 49 पारियों में 121 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 50 रन देकर 8 विकेट रहा है। 

रविचंद्रन अश्विन

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 टेस्ट मैच की 42 पारियों में 114 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान अश्विन का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 103 रन देकर 7 विकेट रहा है। 

अनिल कुंबले

तीसरे नंबर पर काबिज अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट मैच की 38 पारियों मे 111 विकेट अपने खाते में डाले। इस दौरान कुंबले का बेस्ट प्रदर्शन 141 रन लेकर 8 विकेट रहा।  

हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 18 टेस्ट की 35 पारियों में 95 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान हरभजन का बेस्ट प्रदर्शन 84 रन देकर 8 विकेट रहा। 

रविंद्र जडेजा

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 टेस्ट की 32 पारियों में 89 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 42 रन देकर 7 विकेट रहा है। आगामी सीरीज में जडेजा के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे करने का मौका होगा। 

TAGS

Related Cricket News ::

Most Viewed Articles