वर्ल्ड कप रिकॉर्ड - एक मैच में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले टॉप-5 गेंदबाज

Updated: Tue, May 14 2019 18:33 IST
Image - Cricketnmore

किसी भी टीम को अगर अपने विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोकना है तो यह जरूरी होता है कि टीम का कोई गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसे कई मैच हुए जहां गेंदबाजों ने अपने दम पर मैच का पासा पलटा है। ऐसे में आइये आज जानते है वर्ल्ड कप इतिहास में एक मैच में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले टॉप-5 गेंदबाजों के नाम।

ग्लेन मैक्ग्राथ (ऑस्ट्रेलिया) - 7/15 बनाम नामीबिया

वर्ल्ड कप में एक मैच में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन करने में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ का नाम सबसे ऊपर हैं। मैक्ग्राथ ने 27 फरवरी साल 2003 को नामीबिया के खिलाफ पोचफोस्ट्रेम के मैदान पर हुए मैच में 7 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने सिर्फ 15 रन देते हुए 7 विकेट अपने नाम किए थे। मैच में उन्होंने 4 मेडेन ओवर भी फेंके थे।


एंडी बिकेल (ऑस्ट्रेलिया) - 7/20 बनाम इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज एंडी बिकेल ने 2 मार्च साल 2003 को इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलिज़ाबेथ के मैदान पर हुए मैच में 10 ओवरों में 20 रन देते हुए कुल 7 विकेट लेने का कारनामा किया था।


टिम साउदी (न्यूजीलैंड) - 7/33 बनाम इंग्लैंड 

20 फरवरी साल 2015 को इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंगटन के मैदान पर हुए मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 9 ओवरों में 33 रन देते हुए कुल 7 विकेट अपने नाम किए थे।

 

विंस्टन डेविस (वेस्टइंडीज) - 7/51 बनाम ऑस्ट्रेलिया 

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज विंस्टन डेविस ने 11 जून साल 1983 को लीड्स के मैदान पर हुए मुकाबलें में 10.3 ओवरों में 51 रन देकर कुल 7 विकेट चटकाए। उन्होंने यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था।


गैरी गिल्मर (ऑस्ट्रेलिया) - 6/14 बनाम इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज गैरी गिल्मर ने इंग्लैंड के खिलाफ 12 ओवरों में 14 रन देते हुए कुल 6 विकेट चटकाए थे। यह मैच 18 जून 1975 को लीड्स के मैदान पर खेला गया था। 


वर्ल्ड कप रिकॉर्ड - सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

TAGS

Related Cricket News

Most Viewed Articles