Most Runs in IPL: 5 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में सिर्फ एक विदेशी

Updated: Tue, Mar 14 2023 13:48 IST
Most Runs in IPL

Most Runs in IPL: दुनिया की सबसे बड़ी और मुश्किल लीग आईपीएल में दुनियाभर के स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इस टूर्नामेंट का 16वां सीजन यानी आईपीएल 2023 काफी नजदीक है, ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 5 बल्लेबाज़ों के नाम जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इन खिलाड़ियों में सिर्फ एक ही विदेशी खिलाड़ी शामिल है।

5. सुरेश रैना (Suresh Raina): चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज़ और मिस्टर आईपीएल के नाम से जाने जाने वाले सुरेश रैना संन्यास लेने के बावजूद इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर मौजूद हैं। चिन्ना थाला ने आईपीएल में 205 मुकाबलों में कुल 5528 रन बनाएं हैं। रैना के बैट से कैश रिच लीग में कुल 1 शतक और 39 अर्धशतक निकले हैं।

4. रोहित शर्मा (Rohit Sharma): आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा भी इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। हिटमैन के बैट से 227 मुकाबलों में अब तक कुल 5879 रन निकले हैं। रोहित के नाम आईपीएल में 1 शतक और 40 अर्धशतक दर्ज हैं।

3. डेविड वॉर्नर (David Warner): ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर एक मात्र ऐसे विदेश खिलाड़ी हैं जो कि आईपीएल में टॉप 5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। इस बाएं हाथ के  बल्लेबाज़ ने आईपीएल में 162 मुकाबलों में सबसे बेहतर 42.01 की औसत के साथ 5881 रन बनाएं हैं। वॉर्नर, इस टूर्नामेंट में 4 शतक और 54 अर्धशतक ठोक चुके हैं।

2. शिखर धवन (Shikhar Dhawan): भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक शिखर धवन भी आईपीएल में रन बनाने के मामले में किसी से पीछे नहीं रहे हैं। धवन के बैट से दुनिया की सबसे कड़ी लीग में 206 मुकाबलों में कुल 6244 रन निकले हैं। धवन अब तक 2 शतक और 47 अर्धशतक ठोक चुके हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

1. विराट कोहली (Virat Kohli): रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। विराट कोहली ने अब तक 223 आईपीएल मुकाबलों में 6624 रन बनाएं हैं। इतना ही नहीं विराट के नाम आईपीएल में 5 शतक और 44 अर्धशतक दर्ज हैं।

TAGS

Related Cricket News ::

Most Viewed Articles