इंटरनेशनल क्रिकेट के टॉप 5 ऐसे कप्तान जो रहे सबसे ज्यादा सफल, जानिए

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
google search

क्रिकेट के खेल में हम हमेशा बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन की तारीफ करते है मगर जो शख्स एक टीम को सफल बनाता है वह होता है उसका कप्तान। एक टीम को कामयाबियों के शिखर पर ले जाने का काम कप्तान का ही होता है।

आइये जानते है वर्ल्ड क्रिकेट के उन टॉप-5 कप्तानों के नाम जिन्होंने अपने कप्तानी से अपने टीम को सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

 

रिकी पोंटिंग -इस लिस्ट में पहले नंबर हैं वर्ल्ड क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक रिकी पोंटिंग। उन्होंने साल 1995 से साल 2012 तक के अपने कप्तानी कार्यकाल में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को नई बुलंदियों पर पहुंचाया।

पोंटिंग ने अपने इंटरनेशनल करियर में कूल 324 मैचों में कप्तानी की जिसमें 220 में जीत  और सिर्फ 77 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। पोंटिंग के  करियर की जीत का प्रतिशत 67.90 का रहा है।

 

महेंद्र सिंह धोनी - भारत के महान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने कप्तानी से पूरे क्रिकेट जगत को प्रभावित किया। उनकी कप्तानी में भारत ने हर वो मुकाम हासिल किया जो शायद किसी और टीम ने अभी तक नहीं किया हो।

धोनी ने अपने कप्तानी की शुरुआत साल 2007 में की और साल 2016 में कप्तान के तौर पर अपना आखिरी मैच खेला।

उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कूल 331 मैचों में कप्तानी की जिसमे की 178 मैचों में जीत हसिल करने में भारत की टीम सफल रही तो वहीं 120 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। धोनी की कप्तानी करियर में जीत का प्रतिशत 53.77 है। 

 

ग्रीम स्मिथ: साउथ अफ्रीका के  इस बेहतरीन क्रिकेटर ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का नेतृत्व साल 2002 से 2014 तक किया और इस दौरान उन्होंने कूल 286 मैचों में कप्तानी की जिसमें163 में जीत हासिल हुई और 89 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। स्मिथ के कप्तानी का जीत प्रतिशत का 56.99 है।

 

 

एलन बॉर्डर- इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भी एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ही काबिज हैं। वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वोच्च खिलाडियों में शुमार एलन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने इंटरनेशनल करियर में कूल 271   मैचों में कप्तानी की जिसमें उन्हें 139 मैचों में जीत हासिल हुई और साथ ही 89 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। 

बॉर्डर की कप्तानी करियर का जीत प्रतिशत  51.29  है। एलन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए साल 1984 से 1994 के दौरान कप्तानी करी थी।

 

स्टीफन फ्लेमिंग - वर्ल्ड क्रिकेट के बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे स्टीफन फ्लेमिंग ने न्यूज़ीलेंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 303 मैचों में कप्तानी की जिसमें 128 मैचों में जीत मिली और 135 में हार।

उन्होंने साल 1994 से लेकर साल 2009 तक न्यूज़ीलैंड टीम  के लिए कप्तानी की। उनकी कप्तानी में टीम के जीत का प्रतिशत 42. 24 रहा है।

TAGS

Most Viewed Articles