IPL Special: 5 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में लगाए हैं सबसे तेज शतक, क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन

Updated: Fri, May 12 2023 12:55 IST
Fastest century in IPL History

Fastest Century in IPL History: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। इस सीज़न में भी कई रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे, लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड हैं जिसे शायद ही कोई खिलाड़ी तोड़ सके। जी हां, हम बात कर रहे हैं आईपीएल में क्रिस गेल के द्वारा लगाए गए सबसे तेज शतक की। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज तूफानी शतक लगाए हैं।

5. एबी डी विलियर्स (AB de Villiers): मिस्टर 360 डिग्री एबी डी विलियर्स सबसे तेज आईपीएल शतक मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें पायदान पर मौजूद हैं। इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ महज 43 गेंदों पर सेंचुरी ठोक दी थी। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी पारी में 52 गेंद खेलकर कुल 129 रन जड़े थे। डी विलियर्स के बैट से मैच में 10 चौके और 12 छक्के निकले थे।

4. एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist): रनों का अंबार लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट भी आईपीएल में तूफानी शतक ठोक चुके हैं। इस लिस्ट में वह चौथे पायदान पर मौजूद हैं। गिलक्रिस्ट ने आईपीएल सीजन 1 के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलते हुए महज 42 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया था। इस पारी में उन्होंने 47 गेंदों पर 9 चौके और 10 छक्के जड़कर कुल 109 रन बनाए थे।

3. डेविड मिलर (David Miller): किलर मिलर के नाम से मशहूर डेविड मिलर आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक ठोकने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। मिलर ने साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ यह कारनामा किया था। इस मैच में मिलर के बैट से महज 38 गेंदों पर शतकीय पारी निकली थी। मिलर ने 8 चौके 7 छक्के जड़ते हुए नाबाद 101 रन बनाए थे।

2. यूसुफ पठान (Yusuf Pathan): इस लिस्ट में सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल है जो कि हैं यूसुफ पठान। जी हां, यूसुफ पठान ने कैश रिच लीग में महज 37 गेंदों पर 9 चौके और 8 छक्के लगाकर सेंचुरी ठोकने का कारनामा किया है। यूसुफ पठान की यह अद्भूत पारी मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिली थी। हालांकि यूसुफ की विस्फोटक पारी के बावजूद RR को हार का सामना करना पड़ा था।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

1. क्रिस गेल (Chris Gayle): IPL इतिहास का सबसे तेज और बड़ा शतक कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल के नाम है। यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने 31 मार्च 2013 को चौके-छक्कों की सूनामी लाकर महज 66 गेंदों पर 175 रन ठोक दिये थे। गेल ने अपनी पारी में 13 चौके और 17 छक्के मारे थे। इसी बीच उन्होंने अपनी सेंचुरी महज 30 गेंदों पर पूरी कर ली थी जो कि अब तक आईपीएल इतिहास की सबसे तेज शतकीय पारी है।

TAGS

Related Cricket News

Most Viewed Articles