ये हैं टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली टॉप 5 टीमें

Updated: Sat, Jun 30 2018 16:56 IST
Google Search

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट जब कोई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करती है तो विपक्षी टीम बहुत कम बार ही उस दवाब को झेल कर मैच जीत पाती है। हालांकि इस फॉर्मेट मे 100 रन के अंतर से बड़ी मुश्किल से ही जीत मिलती है। आइए जानते हैं टी-20 इंटरनेशनल में टीमों के मिली टॉप-5 सबसे बड़ी जीत के बारे में।

श्रीलंका

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत हासिल करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम  है। श्रीलंका ने साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में केन्या को 172 रनों के बड़े अंतर रन से हराया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रनों का विशाल स्कोर बनया , जिसके जवाब में केन्या की पूरी टीम 88 रन पर  ही सिमट गई। देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

 

 

पाकिस्तान

पाकिस्तान ने साल 2018 में करांची के मैदान पर वेस्टइंडीज को 143 रनों के बड़े अंतर से हराया जो की रनों के मामले में टी-20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रनों का का विशाल स्कोर बनया , जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 60 रन पर ढेर हो गई।

 

भारत

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर भारतीय टीम है। भारत ने 29 जून 2018 को डबलिन में खेले गए मुकाबले में आयरलैंड को 143 रनों के बड़े अंतर से हराया भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए, जिसके जवाब में आयरलैंड की पूरी टीम 70 रन पर ही ढेर हो गई।

 

साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका ने साल 2009 में ओवल के मैदान पर हुए टी-20 मुकाबले में स्कॉटलैंड को 130 रनों से हराया। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रनों का विशाल स्कोर बनया, जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की पूरी टीम 81 रनों  पर ढेर हो गई।

 

न्यूजीलैंड

इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर न्यूजीलैंड की टीम है। न्यूजीलैंड ने  साल 2018 में माउंट मॉंगनाई के मैदान पर खेले गए टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 119 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टंइडीज बस 124 रन ही बना सकी।


Shubham Shah

Most Viewed Articles