अपनी देश की धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, सचिन तेदुलकर नहीं हैं नंबर 1

Updated: Fri, Aug 30 2024 13:59 IST
Image Source: Twitter

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 33वां टेस्ट शतक लगाया। रूट ने पहले दिन के खेल के दौरान 206 गेंदों में 143 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 18 चौके जड़े। इस शतकीय पारी के दौरान वह एलिस्टर कुक को पछाड़कर इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। आइए जानते हैं अपने देश में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में।

रिकी पोंटिंग

अपने देश में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम है। उन्होंने अपने करियर के 92 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया में ही खेले और 154 पारियों में 56.57 की औसत से 7578 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 23 शतक औऱ 38 अर्धशतक जड़े। 

 

सचिन तेंदुलकर

टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। तेंदुलकर ने भारत में 94 टेस्ट मैच खेले और 153 पारियों में 52.67 की औसत से 7216 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत में टेस्ट क्रिकेट में 22 शतक औऱ 32 अर्धशतक जड़े। 

महेला जयवर्धने

श्रीलंका के महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने अपनी घरेलू सरजमीं पर 81 टेस्ट मैच खेले और 129 पारियों में 52.45 की औसत से 7167 रन बनाए। उन्होंने अपने देश में 23 टेस्ट शतक और 34 अर्धशतक भी जड़े।

जैक कैलिस

साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर महेला जयवर्धने भी इस लिस्ट में शुमार है। कैलिस ने अपने करियर के 88 टेस्ट साउथ अफ्रीका में खेले और 143 पारियों में 56.73 की औसत से 7035 रन बनाए। उन्होंने अपने देश में टेस्ट में 23 शतक और 34 अर्धशतक जड़े। 

जो रूट

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंग्लैंड के मौजूदा बल्लेबाज जो रूट ने अपने देश में 77 टेस्ट मैच खेले हैं और 134 पारियों में 55.25 की औसत से 6630 रन बनाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर 20 टेस्ट शतक औऱ 32 अर्धशतक जड़े हैं।

TAGS

Related Cricket News ::

Most Viewed Articles