2020 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का जारी है दबदबा

Updated: Sat, Dec 12 2020 16:07 IST
Cricketnmore

कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते हमें 2020 में ज्यादा क्रिकेट देखने को नहीं मिली, लेकिन जितनी भी क्रिकेट हुई, उसने क्रिकेट फैंस का खूब मनोरंजन किया। 2020 कुछ खिलाड़ियों के लिए बेहद खराब रहा, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐेसे भी थे जिन्होंने अपने बल्ले से इस साल खूब रन बरसाए। तो आइए जानते हैं की वो कौन से टॉप पांच बल्लेबाज हैं जिन्होंने साल 2020 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि, अगर इस लिस्ट पर आप नजर डालेंगे, तो आपको ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ही नजर आएंगे।

5. के एल राहुल

2020 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में के एल राहुल पांचवें नंबर पर हैं और वो इस लिस्ट में इकलौते भारतीय भी हैं। राहुल ने 2020 में कुल 9 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 55.37 की औसत से 443 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने इस दौरान एक शतक भी लगाया है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रहा है। ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि राहुल अपना शानदार फॉर्म आने वाले साल में भी जारी रखें और टीम इंडिया को जीत दिलाते रहें।

4. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लिए 2020 शानदार रहा है। वॉर्नर ने इस साल कुल 12 वनडे मैच खेले हैं और 42.27 की औसत से 465 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 128 रहा है। वॉर्नर ने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज 2-1 से जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी।

3. मार्नस लबुशाने

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में कनक्शन सबटिट्यूट के रूप में एंट्री लेने वाले मिडल ऑर्डर बल्लेबाज मार्नस लबुशाने ने वनडे टीम में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। निरंतर लगातार प्रदर्शन करने वाले लबुशाने कंगारू टीम के लिए बेहद ही अहम खिलाड़ी बन चुके हैं। इस खिलाड़ी के लिए भी 2020 बेहद ही शानदार रहा है। लबुशाने ने इस साल खेले गए 13 वनडे मैचों की 12 पारियों में 473 रन बनाए हैं और इस दौरान लबुशाने का औसत 39.41 का रहा है। 2020 में लबुशाने के बल्ले से 1 शतक और तीन अर्धशतक भी निकले हैं।

 

2. स्टीव स्मिथ

हर साल क्रिकेट का फॉर्मैट बदलता है, लेकिन स्टीव स्मिथ का फॉर्म हमेशा टॉप क्लास रहता है। 2020 में भी ये खिलाड़ी विरोधी गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बना रहा है।‌ मौजूदा साल में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में स्मिथ दूसरे नंबर पर हैं। इस साल खेले गए 10 वनडे मैचों की 9 पारियों में स्टीव स्मिथ ने 568 रन बनाएं हैं और इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और दो अर्धशतक भी निकले हैं। इस शानदार खिलाड़ी का औसत भी बाकी बल्लेबाजों के मुकाबले कहीं ज्यादा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के इस भरोसेमंद बल्लेबाज ने साल 2020 में 63.11 की औसत से रन बनाए हैं।

1. आरोन फिंच

मौजूदा साल में ऑस्ट्रेलिया को वनडे क्रिकेट में मिली कामयाबी के पीछे उनके कप्तान आरोन फिंच का बहुत बड़ा हाथ रहा है। फिंच ने ना सिर्फ अपनी कप्तानी से टीम को जीत दिलाई है बल्कि इस आतिशी ओपनर के बल्ले ने भी जमकर रन बरसाए हैं। फिंच साल 2020 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर हैं। फिंच ने मौजूदा वर्ष में 13 वनडे मुकाबलों में 56.08  की लाजवाब औसत से 673 रन बनाए हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बल्ले से 2 शतक और पांच अर्धशतक भी निकले हैं।

TAGS

Related Cricket News

Most Viewed Articles