जब 15 साल के सचिन तेंदुलकर ने रणजी डेब्यू पर जड़ा था शतक,बेटे अर्जुन की तरह राह नही थी आसान

Updated: Mon, Apr 24 2023 14:33 IST
Image Source: Google

भारत में, क्रिकेट में, पिछले कुछ साल में जिस स्टार किड के बारे में सबसे ज्यादा लिखा-सुना गया उसका नाम अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) है। उनका नाम ही बता देता है कि ऐसा क्यों हुआ? इसी तरह 2022-23 रणजी ट्रॉफी सीजन की शुरुआत में, पहले राउंड में जिन बल्लेबाज ने अपने रणजी डेब्यू पर 100 बनाया- उनमें से जिस 100 की सबसे ज्यादा चर्चा हुई वह अर्जुन तेंदुलकर के 120 हैं- राजस्थान के विरुद्ध, गोवा के लिए।
 
अर्जुन का क्रिकेट सफर किसी से छिपा नहीं पर उनके इस डेब्यू 100 के जिक्र में जिस रिकॉर्ड को सबसे ज्यादा याद किया गया वह ये कि लगभग 34 साल पहले, उनके पिता सचिन  तेंदुलकर ने भी रणजी डेब्यू पर 100 बनाया था- 11 दिसंबर 1988 को मुंबई के लिए गुजरात के विरुद्ध। सचिन तेंदुलकर के, ढेरों रिकॉर्ड से भरे करियर में, उनके जिन 100 के बारे में सबसे ज्यादा लिखा गया- ये उनमें से एक है। इसी 100 से ही तो रन और 100 बनाने का वह सिलसिला शुरू हुआ था जिसे पूरी क्रिकेट की दुनिया ने हैरानी से देखा। इसी डेब्यू 100 की बात करते हैं। क्या हुआ था इस 100 तक पहुंचने के लिए?

फरवरी 1988 में आजाद मैदान में सेंट जेवियर्स के विरुद्ध, अपने स्कूल शारदाश्रम के लिए खेलते हुए, विनोद कांबली के साथ तीसरे विकेट के लिए 664* रन की जो पार्टनरशिप की सचिन ने, उसे मुंबई के सेलेक्टर्स ने भी नोट किया था और 1988-89 सीज़न के लिए उन्हें शार्ट लिस्ट कर लिया। अब सवाल ये था कि एक 15 साल से कुछ बड़े लड़के को, मुंबई की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की हरी झंडी कौन दिखाए? जिम्मेदारी डाल दी उस वक्त के मुंबई टीम के कप्तान दिलीप वेंगसरकर पर। संयोग से, दिलीप टीम इंडिया की ड्यूटी में इतने व्यस्त थे कि मुंबई टीम के नेट्स पर आने की उन्हें फुर्सत ही नहीं मिल पा रही थी- न्यूजीलैंड टीम आई हुई थी सीरीज खेलने।  

संयोग ऐसा बना कि टीम इंडिया मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ़ इंडिया में नेट प्रेक्टिस कर रही थी। राज की बात ये है कि दिलीप ने सचिन को वहीं बुलवा लिया और सचिन का इम्तिहान था, नेट्स पर रणजी टीम के गेंदबाजों को नहीं, कपिल देव एंड कंपनी को खेलना। उस दिन सचिन के शॉट देखकर हैरान होने वालों में सिर्फ दिलीप वेंगसरकर ही नहीं, कपिल देव और अन्य कई क्रिकेटर भी थे। थोड़ी ही देर में, मुंबई के सेलेक्टर्स को ये संदेश पहुंच चुका था कि सचिन मुंबई के लिए खेलने के लिए 'तैयार' हैं। उनके लिए मुंबई प्लेइंग इलेवन में जगह कैसे बनी- चूंकि दिलीप खेल नहीं रहे थे, इसलिए दिलीप की जगह सचिन टीम में आ गए। 

सचिन ने, गुजरात के विरुद्ध अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत में शतक (100*) बना दिया- भारतीय फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू पर सबसे कम उम्र में 100 और दूसरे सबसे कम उम्र में 100 बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उम्र थी 15 साल 232 दिन। कई अखबारों ने, पता नहीं क्यों, इस 100 की चर्चा करते हुए ये लिख दिया कि क्रिकेट को एक नया स्टार मिल गया है और वे गलत नहीं थे। इस 'किड' ने अगले 24 सालों में वह कर दिखाया जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। 

वह मैच था वानखेड़े स्टेडियम में। 10 दिसंबर को मैच शुरू हुआ। गुजरात 140 रन पर आउट। दूसरे दिन पहले सेशन के आख़िरी कुछ मिनट में, लालचंद राजपूत के 99 रन पर रन आउट होने पर सचिन बल्लेबाजी करने आए। एकदम शोर शुरू हो गया- शारदा आश्रम स्कूल के ढेरों बच्चे आए हुए थे। लगभग खाली पड़े स्टैंड में उन्हीं का शोर था- जिसे सुनने वालों में वीआईपी बॉक्स में सुनील गावस्कर भी थे। बस एक ही आवाज थी- 'सचिन नक्की शंभर करनार यानि कि सचिन पक्का 100 स्कोर करेंगे।' 

पहले ओवर में, तेंदुलकर एलबीडब्लू आउट होते-होते बचे- शायद अंपायर भी इस युवा खिलाड़ी को देखने का मौका छोड़ना नहीं चाहते थे। उसके बाद तो रन बनते गए। सचिन के बैटिंग पार्टनर एलन सिप्पी थे और उन्होंने ये छिपाया नहीं कि सचिन को टीम में लिए जाने पर उनकी सोच क्या थी- मैच से एक दिन पहले, अपने पिता से कहा था कि पता नहीं क्यों एक 15 साल के लड़के को चुना है- उसे चोट लग सकती है। अगले दिन, एलन को एहसास हुआ- सचिन तो किसी दूसरे प्लेनेट से थे!

जब सचिन बैटिंग करने आए तो सीनियर के नाते सिप्पी, तेंदुलकर के पास गए और कहा- 'रिलैक्स, आराम से।' उन्हें लगा वह घबरा रहे होंगे। सचिन ने जवाब में  सिर्फ एक शब्द कहा- 'बिंदास' और पहली गेंद को ही ऐसा हिट किया कि उन्हें नहीं पता था कि क्या कहना है।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

दिन का खेल खत्म होने से थोड़ा पहले 100 पूरे हो गए थे और मुंबई ने वहीं पारी समाप्त घोषित कर दी। गावस्कर के रिटायर होने से एक साल से भी कम समय में भारत को अपना नया बल्लेबाजी आइकन मिल गया था। इसे देखने वालों में टेस्ट क्रिकेटर माधव आप्टे, नारी कॉन्ट्रैक्टर और दिग्गज ऑलराउंडर वीनू मांकड़ के बेटे राहुल मांकड़ भी मौजूद थे।
 

TAGS

Related Cricket News

Most Viewed Articles