इंजमाम-उल-हक दूसरी बार बने पाकिस्तान के चीफ सलेक्टर
पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक को आगामी ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम का चीफ सलेक्टर नियुक्त किया गया है।
पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक (Inzamam-ul-Haq) को आगामी ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम का चीफ सलेक्टर नियुक्त किया गया है। इंजमाम इससे पहले 2016 से 2019 तक पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता रह चुके हैं। अब उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वो जिस टीम का चुनाव करें जो अच्छा प्रदर्शन करके दिखाए।
आपको बता दे कि बतौर चीफ सलेक्टर उनका पहला काम 22 अगस्त से श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली पाकिस्तान की तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का चुनाव करना है। इसके बाद उन्हें एशिया कप के लिए टीम चुननी होंगी। इसके अलावा इंजमाम को 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम को सलेक्ट करेंगे। यह टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलेगा।
Trending
Former Pakistan captain Inzamam ul Haq has been appointed national men's chief selector. pic.twitter.com/TnPdQaoXvW
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 7, 2023
उम्मीद है कि महान क्रिकेटर क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंटों में से एक, आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम के सलेक्शन करते हुए क्रिकेट का भरपूर ज्ञान लेकर आएंगे। इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए क्रिकेट स्किल्स की आवश्यकता होती है, जोकि इंजमाम में कूट-कूटकर भरी हुई है। आपको बता दे कि 2019 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी उन्होंने टीम का चुनाव किया था।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads
दाएं हाथ के दिग्गज पाकिस्तानी बल्लेबाज के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 378 मैच खेले हैं और 39.53 के औसत की मदद से 11739 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 83 अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे है। इंजमाम का वनडे में हाईएस्ट स्कोर 137 रन रहा है। इसके अलावा उन्होंने 120 टेस्ट मैच में भी पाकिस्तान को रिप्रेजेंट करते हुए 49.33 के औसत की मदद से 8830 रन अपने खाते में जोड़ने में सफल रहे है। इस दौरान उन्होंने 25 शतक, 2 दोहरे शतक और 46 अर्धशतक जड़े है। टेस्ट क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 329 रन रहा है।