वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले विराट प्रैक्टिस मैच में हुए सस्ते में आउट, रोहित, जायसवाल ने जड़े अर्धशतक, देखें वीडियो
भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जानें वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मेहमान टीम के घर पहले टेस्ट मैच के लिए 9 दिन पहले ही पहुंच गयी थी।
भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जानें वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मेहमान टीम के घर पहले टेस्ट मैच के लिए 9 दिन पहले ही पहुंच चुकी थी। इसके बाद से टीम जमकर पसीना बहा रहा है। भारतीय टीम ने इस मैच में अच्छी तैयारी करने के लिए आपस में ही प्रैक्टिस मैच खेला। रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और फ्रंटलाइन गेंदबाज - जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा - को दो अलग-अलग टीमों में बांटा गया। इस मैच में कप्तान रोहित और जायसवाल ने अर्धशतक जड़े लेकिन विराट कोहली जल्दी आउट हो गए।
इस प्रैक्टिस मैच में पेयर्स में आना था और जब तक उन्हें आउट नहीं किया जाता तब तक बल्लेबाज पेयर्स में खेलते थे। पहले सेशन में रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल की शानदार अर्धशतकीय पारियों के बाद दूसरे सेशन में विराट के सतह गिल बल्लेबाजी करने आये। हालाँकि, कोहली का बीच में रुकना ज्यादा देर तक नहीं रहा क्योंकि उन्हें जयदेव उनादकट ने जल्दी आउट कर दिया।
Trending
Virat Kohli's dismissal in the practice match in Barbados today. Jaydev Unadkat claimed his wicket. #WIvIND
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 5, 2023
Video courtesy: Vimal Kumar pic.twitter.com/IltleUGgwy
कोहली ने रवींद्र जड़ेजा के खिलाफ सहजता से पारी की शुरुआत की और उनादकट के खिलाफ भी वह पूरे कंट्रोल में दिखे। उन्होंने उनादकट की गेंद पर दो रन के लिए शानदार फ्लिक शॉट खेला। लेकिन कोहली तब लड़खड़ा गए जब बाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज ने एंगल बदला और अराउंड द विकेट से गेंदबाजी करने आये। उनादकट ने कोहली को चौथे स्टंप के आसपास गेंद डाली।
कोहली इस असमंजस में थे कि आगे बढ़ें या पीछे, .इस चक्कर में वो गेंद को अच्छे से नहीं खेल पाए और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए दूसरी स्लिप में खड़े फील्डर के हाथों में चली गयी। कोहली टेस्ट मैचों में पिछले काफी समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। ऐसे में वो वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। उनकी चिंता का सबसे बड़ा एरियाऑफ स्टंप के बाहर की गेंद होगी। इस प्रैक्टिस मैच में पुजारा की गैर हाजिरी में शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। वहीं सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान रोहित के साथ जायसवाल आये। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि पहले टेस्ट में रोहित के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा और कौन 3 नंबर पर खेलेगा।