May 23 (CRICKETNMORE) - आज क्रिकेट फैन्स के लिए आई बेहद ही चौंकाने वाली खबर। दुनिया के सबसे धमाकेदार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर लिया है। इस बात की जानकारी एबी डीविलियर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरीए फैन्स को दी | एबी डीविलियर्स की गिनती दुनिया के सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में की जाती है। हालांकि एबी घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और अगले साल होने वाले आईपीएल में भी भाग लेंगे।
गौतम गंभीर ने कर दी भविष्यवाणी, केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में इस टीम की होगी जीत
एबी डीविलियर्स ने अपने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट का डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ साल 2004 में पोर्ट एलिज़ाबेथ में किया था और वनडे क्रिकेट में उन्होंने अपना पहला मैच 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेलकर किया था। आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कयास लगाए जा रहे थे की एबी डीविलियर्स वर्ल्ड कप 2019 के बाद ही क्रिकेट को अलविदा कहेंगे लेकिन सबको चौंकाते हुए एबी ने तत्काल प्रभाव में आकर संन्यास का फैसला कर लिया है। एबी डिविलियर्स ने अपने वीडियो संदेश में सभी फैंस को उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद भी कहा है।