ICC ODI Ranking: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में 102 रनों से जीत दर्ज की। इसी के साथ पाकिस्तान ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। पाकिस्तान ने भारत -ऑस्ट्रेलिया के बराबर 113 रेटिंग हासिल कर लिए है। लेकिन कुछ दशमलव पॉइंट्स के कारण पाकिस्तान की टीम टॉप पर है। पाकिस्तान ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहली बार पहला स्थान हासिल किया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले पाकिस्तान की टीम 5वें नंबर पर थी। लेकिन अब चार मैचों की अजय बढ़त हासिल कर टीम नंबर एक पर पहुँच गई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर दो, तो भारतीय टीम नंबर तीन पर मौजूद है। जबकि, इग्लैंड की टीम 111 रेटिंग के साथ चौथे और न्यूजीलैंड की टीम 107 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर पहुँच गई है।
शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने कप्तान बाबर आजम के शतकीय पारी के बदौलत 334 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसका पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 232 रनों पर ही सिमट गई।