PSL 2023: उमर अकमल ने खेली आतिशी पारी, इस्लामाबाद यूनाइटेड के सामने 180 रनों का लक्ष्य
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के 21वें मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ 6 विकेट पर 179 रन बनाए। रावलपिंडी के पिंडी क्लब ग्राउंड पर हो रहे इस मुकाबले में क्वेटा के पारी की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने 17 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद मोहम्मद नवाज़ (52 रन) और नजीबुल्लाह जद्रान (59 रन) ने 104 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किलों से उबारा। इनके अलावा आखिरी के ओवरों में उमर अकमल 14 गेंदों में 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 43 रनों की विष्फोटक पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
गेंदबाजी में फजलहक फारूकी ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा फहीम अशरफ को दो और रुम्मन रईस को एक विकेट मिला।
Advertisement
Latest Cricket News