स्कॉट बोलैंड ने किया कमाल, कंजूस गेंदबाजी से तोड़ा 134 साल पुराना रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 32 साल के बोलैंड ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया।
बोलैंड ने तीन मैचों में 9.55 की औसत से 18 विकेट चटकाए। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू टेस्ट सीरीज में 10 की कम औसत से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ही चार्ल्स टर्नर के नाम था, जिन्होंने साल 1987 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू सीरीज में 9.47 की औसत से 17 विकेट चटकाए थे।
बता दें बोलैंड ने अपने शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में मिली 4-0 की जीत में अहम रोल निभाया।
Advertisement
Latest Cricket News