क्रिकेट में ऐसे भी होते हैं आउट
24 मार्च को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देखकर क्रिकेट प्रेमी जरूर चौंके होंगे। इस मैच में हाफ सेंचुरी की ओर बड़ रहे हाशिम अमला ने बॉल को बाउंड्री पार पहुंचाने के
24 मार्च को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देखकर क्रिकेट प्रेमी जरूर चौंके होंगे। इस मैच में हाफ सेंचुरी की ओर बड़ रहे हाशिम अमला ने बॉल को बाउंड्री पार पहुंचाने के लिए हिट किया था लेकिन बह सीधे जाकर दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज जे पी डुमिनी के बैट पर लगकर उछली और न्यूजीलैंड के गेंदबाज कोरी एंडरसन मे उसे पकड़ लिया। उस समय हाशिम अमला ने अपने आपको जितना अनलकी समझा होंगा ये सब समझ ही सकते हैं। लेकिन हम आपको बता दें की ये पहली बार नहीं था और न ही आखिरी बार। इससे पहले भी कई बल्लेबाज ऐसे आउट होकर वापस पवेलियन गए हैं और आगे भी जरूर जाएंगे । चलिए हम आपको बताते हैं कि ऐसा पहले कब कब हुआ है।
हाशिम जैसा हाल यहां भी
Trending
2005-06 में डॉकलैंड में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वन डे मैच में एंड्रयू साइमंड्स के साथ भी कुछ ऐसा हुआ जैसा हासिम अमला के साथ हुआ। एंड्रयू साइमंड्स उस समय 66 रन पर खेल रहे, शतक की ओर बढ़ते हुए साइमंस ने श्रीलंका के पार्ट टाइम स्पिनर जुबैन मुबारक की ऑफ स्टंप से बाहर जाती फ्लाइटेड गेंद पर शॉट मारा, लेकिन बॉल वहां नहीं गई जहां वह चाहते थे। बॉल सीधा जाकर दूसरे छोर पर खड़े ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क के पैड पर लगकर लेग साइड में उछली और मिड विकेट पर फील्डिंग कर रहे तिलकरत्ने दिलशान के हाथों में चली गई और वह आउट हो गए । आमतौर पर जब बल्लेबाज आउट होता तो उसके चेहरे पर खुशी का भाव नहीं होता लेकिन जब इस मैच में साइमंड्स आउट होकर लौट रहे थे तो वह मुस्कुरा रहे थे । ये आउट होने की खुशी नहीं थी बल्कि वह कैसे आउट हुए वो ये सोचकर मुस्कुरा रहे थे।
क्रैक ने कराया रन आउट
1996-97 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पांचवे मैच में वेस्टइंडीज के कर्टली एमब्रोस ने शेन वॉर्न की बॉल स्वीप करने की कोशिश की थी। इस कोशिश में नाकाम रहे थे और बॉल उनके पैड से लगकर ऑफ साइड में चली गई जिसे ऑस्ट्रेलियन विकेटकीपर लैन हैली ने उठाकर बिना पीछे देखे ही विकेट पर मार दिया था और जिसके बाद एमब्रोस रन आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। लेकिन जब रिप्ले देखा गया तो पता चला कि वह आसानी से अपनी क्रीज में पहुंच जाते अगर पर्थ की पिच पर हुए क्रैक में उनका बैट नहीं फसता। इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी बस किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।
शोर के कारण गवाई विकेट
1990-91 में जॉर्जटाउन में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट में भी कुछ ऐसा हुआ था जिसने सबको हैरान कर दिया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की हालत खस्ता थी और वह मैच बचानें की पूरी कोशिश कर रही थी। 67 के स्कोर पर 3 विकेट गिरने के बाद डीन जोन्स ऑस्ट्रेलियाई कप्ताऩ एलन बॉर्डर का साथ देने क्रीज पर आए। हालांकि 3 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज के बॉलर कर्टनी वॉल्स ने उन्हें बोल्ड कर दिया, लेकिन यह एक नो बॉल थी। अंपायर ने नो बॉल कहकर इशारा किया लेकिन ग्राउंड में हो रहे शोर के कारण जोन्स अंपायर की आवाज नहीं सुन पाए और वापस पवेलियन की तरफ लौटने लगे। जोन्स को बुलाने के लिए एलन बॉर्डर ने आगे बढ़कर आवाज लगाई लेकिन उनके वापस क्रीज में आने से पहले ही वेस्टइंडीज ने उन्हें रन आउट कर दिया। वेस्टइंडीज के इस कदम की काफी निंदा की गई थी।
डर से डरकर हुए आउट
2005-2006 में पाकिस्तान के पेशावर में इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले वन मैच में इंडिया ने पाकिस्तान को 329 का बड़ा टारगेट दिया था। पाकिस्तान का स्कोर 250 के पार चला गया था और क्रीज पर पाकिस्तान के कप्तान इंजमाम उल हक और यूनिस खान क्रीज पर मौजूद थे। इसी बीच एक बॉल पर शॉट मारकर इंजमाम रन लेने के लिए आगे बढ़े। बॉल मिड ऑफ में खड़े फिल्डर सुरेश रैना ने पकड़ी और वापस विकेटकीपर के छोर पर फेंकी। रन आउट से बचने के लिए इंजमाम उल्टे पैर ही क्रीज की तरफ बढ़ने लगे। सुरेश रैना की बॉल अपनी तरफ आते हैं उन्हें लगा की बॉल उन्हें या फिर विकेट पर लग जाएगी , इसी डर से इंजमाम ने रैना के थ्रो पर शॉट मार दिया। इसके बाद इंडियन टीम ने फील्डिंग में बाधा डालने के खिलाफ आउट की अपील की और ऑस्ट्रेलियन अंपायर साइमन टॉफल ने इंजमाम को आउट करार दिया।
बॉलर ने नहीं कैप ने किया बोल्ड
1960-61 में मेलबर्न के मैदान में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में तो कुछ ऐसा हुआ जिसमें न बॉलर ने कुछ किया, न बल्लेबाज ने और न ही फील्डर ने। फॉलोऑन मिलने के बाद वेस्टइंडीज दूसरी बार बैटिंग करने उतरी और क्रीज पर जॉय सोलोम़ॉन और कॉन्रेड ह्यूंट की जोड़ी मौजूद थी। बिना किसी नुकसान के वेस्टइंडीज का स्कोर 40 हो गया था। तभी सोलोम़ॉन ने स्पिनर रिची बैनौड की बॉल खेली। बॉल खेलते समय शायद हवा के झोंके से सोलोम़ॉन की कैप विकेट पर गिरी जिससे बेल्स गिर गई। ये देख बैनौड और विकेटकीपर वॉली ग्राउट ने आउट की अपील की, और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। यह मैच ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट से जीती थी।
सौरभ शर्मा