Advertisement
Advertisement
Advertisement

लव स्टोरी: मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर

क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता 60 के दशक से चला आ रहा है। ग्लैमर ने बॉलीवुड और क्रिकेट के स्टार्स को हमेशा साथ में जोड़े रखा है। मशहूर क्रिकेटर और नवाब मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगौर से शुरू

Advertisement
Mansoor Ali Khan Sharmilla Tagore
Mansoor Ali Khan Sharmilla Tagore ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 09:30 PM

क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता 60 के दशक से चला आ रहा है। ग्लैमर ने बॉलीवुड और क्रिकेट के स्टार्स को हमेशा साथ में जोड़े रखा है। मशहूर क्रिकेटर और नवाब मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगौर से शुरू हुई क्रिकेट और बॉलीवुड की इनिंग्स अब भी जारी है। 60 के दशक के बाद से कई क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच कई अफेयर हुए। कुछ नॉटआउट रहे तो कुछ क्लीन बोल्ड हो गए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 09:30 PM

शर्मिला टैगौर और मंसूर अली खान पटौदी का रिलेशन अब तक क्रिकेटर्स और बॉलीवुड स्टार्स का सबसे बेस्ट रिलेशन रहा है। ये रिलेशनशिप ही क्रिकेट और बॉलीवुड स्टार्स के पहले अफेयर के तौर पर जाना जाता है। दोनों की मुलाकात 1965 में दिल्ली में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। उस टाईम एक फिल्म की शूटिंग के लिए शर्मिला दिल्ली में मौजूद थी और मंसूर भी दिल्ली में ही थे। मिलने के कुछ दिनों के बाद मंसूर पटौदी ने शर्मिला टैगौर को एक रेफ्रिजरेटर गिफ्ट किया था जो कि उस समय एक बड़ा गिफ्ट माना जाता था।

टाईगर पटौदी के नाम से मशहूर मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला उस समय एक दूसरे से मिले, जब दोनों अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर में थे। टाईगर पटौदी कुछ समय पहले ही टीम इंडिया के सबसे यंग कप्तान बने थे और शर्मिला एक के बाद एक हिट फिल्में दे रही थी। इतने बिजी शेड्यूल के बाद भी दोनों ने एक दूसरे के साथ टाईम निकाला।

चार साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 27 दिसंबर 1969 को ये रिलेशनशिप शादी में बदल गया। यह रिलेशनशिप क्रिकेट और बॉलीवुड का नॉटआउट रिलेशनशिप रहा है। अकेला एक ऐसा रिलेशनशिप जो अफेयर के बाद शादी में बदला और लाईफटाईम चला।

दोनों की शादी इसलिए भी खास थी की दोनों बिल्कुल अलग बैकग्राउंड से थे। पटौदी शाही परिवार से थे और नवाब थे और शर्मिला फिल्म एक्ट्रेस थी। शर्मिला एक मिडल क्लास बंगाली फैमिली से थी जबकि पटौदी मुसलमान परिवार से थे। शर्मिला के परिवार वाले भी नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी नवाब से हो और न ही पटौदी के परिवार वाले इस चीज के लिए पूरी तरह से राजी थे कि टाईगर पटौदी किसी फिल्म एक्ट्रेस के साथ शादी करें। लेकिन एक दूसरे के लिए बेइंतहा प्यार देखने के बाद दोनों के परिवार वाले शादी के लिए राजी हो गए थे। शादी से समय कुछ लोगों का मानना था कि ये शादी नहीं चलेगी लेकिन दोनों ने प्यार की रिकॉर्ड पारी खेली। जो आज भी एक रिकॉर्ड ही है।

यहीं नहीं शर्मिला टैगौर ने शादी के बाद अपना धर्म भी बदल लिया था और वह हिंदु से मुस्लिम बन गई थी। जिसके बाद उनका नाम शर्मिला टैगौर से बदलकर आयशा सुल्ताना हो गया था। हालांकि ये अगल बात है कि आज भी लोग उन्हें उनके असली नाम से ही बुलाते हैं। अपने रियल लाईफ हीरो पटौदी की जिंदगी में एक परफेक्ट रोल को निभाने के लिए शर्मिला ने उस समय फिल्मों को भी अलविदा कह दिया था।

शर्मिला टैगौर और टाईगर पटौदी के तीन बच्चे हैं। सैफ अली खान और सोहा अली खान फिल्मी दुनिया के बड़े सितारों में से एक हैं जबकि उनकी दूसरी बेटी सबा अली खान मशहूर ज्वैलरी डिजाइनर हैं। 22 सितंबर 2011 को बीमारी के चलते मंसूर अली खान पटौदी का निधन हो गया था।

Advertisement

TAGS
Advertisement