Top-5 बैटर जिन्होंने WTC इतिहास में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में नहीं है एक भी भारतीय खिलाड़ी
Top 5 Players With Most Runs In WTC History: टॉप-5 खिलाड़ी जिन्होंने WTC यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
Top 5 Players With Most Runs In WTC History: आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं वाले हैं उन टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने WTC यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। गौरतलब है कि इस लिस्ट में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है।
5. बाबर आज़म (Babar Azam)
Trending
इस लिस्ट में नंबर-5 पर पाकिस्तान के सुपरस्टार बाबर आज़म मौजूद हैं। उन्होंने अपने देश के लिए WTC में अब तक 32 मैचों की 58 इनिंग में 2760 रन ठोकने का कारनामा किया है। गौरतलब है कि इस दौरान उनका औसत 51.11 का रहा है और उन्होंने 8 सेंचुरी और 15 हाफ सेंचुरी बनाई है।
4. बेन स्टोक्स (Ben Stokes)
इंग्लिश कैप्टन और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी इस खास लिस्ट का हिस्सा हैं। वो WTC हिस्ट्री में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। आपको बता दें कि बेन स्टोक्स ने 52 मैचों की 95 इनिंग में 3285 रन ठोककर ये पायदान हासिल किया है। उनका औसत 37.32 का रहा है। स्टोक्स ने WTC में 7 सेंचुरी और 17 हाफ सेंचुरी जड़ी है।
3. स्टीव स्मिथ (Steve Smith)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में ना हों ऐसा तो हो ही नहीं सकता। स्टीव स्मिथ मौजूदा फैब फॉर का हिस्सा हैं और WTC में 47 मैचों की 81 इनिंग में 48.68 की औसत से 3505 रन ठोक चुके हैं। खास बात ये भी है कि इस दौरान स्मिथ के बैट से 9 सेंचुरी और 17 हाफ सेंचुरी निकली है। वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
2. मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne)
30 वर्षीय मार्नस लाबुशेन जो कि मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के अहम सदस्य हैं वो WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद है। मार्नस ने 47 WTC मैचों की 85 पारियों में 3973 रन ठोके हैं। उनका औसत 50.93 का रहा है और उन्होंने 11 सेंचुरी और 20 हाफ सेंचुरी जड़ी है।
1. जो रूट (Joe Root)
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इंग्लिश क्रिकेटर जो रूट इस लिस्ट में सबसे ऊपर यानी नंबर-1 पर मौजूद हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये दिग्गज बल्लेबाज़ WTC हिस्ट्री में सबसे ज्यादा 63 मैच खेल चुका है। इस दौरान रूट ने रनों का अंबार लगाते हुए 51.97 की औसत से 115 इनिंग में 5457 रन ठोके हैं। वो WTC इतिहास में एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अब तक 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 18 सेंचुरी और 20 हाफ सेंचुरी ठोकी है।