Advertisement
Advertisement
Advertisement

2020 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का जारी है दबदबा

कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते हमें 2020 में ज्यादा क्रिकेट देखने को नहीं मिली, लेकिन जितनी भी क्रिकेट हुई, उसने क्रिकेट फैंस का खूब मनोरंजन किया। 2020 कुछ खिलाड़ियों के लिए बेहद खराब रहा, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐेसे भी थे...

Advertisement
top five most run makers in one day internationals 2020 aaron finch on top
top five most run makers in one day internationals 2020 aaron finch on top (Cricketnmore)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 12, 2020 • 01:11 PM

कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते हमें 2020 में ज्यादा क्रिकेट देखने को नहीं मिली, लेकिन जितनी भी क्रिकेट हुई, उसने क्रिकेट फैंस का खूब मनोरंजन किया। 2020 कुछ खिलाड़ियों के लिए बेहद खराब रहा, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐेसे भी थे जिन्होंने अपने बल्ले से इस साल खूब रन बरसाए। तो आइए जानते हैं की वो कौन से टॉप पांच बल्लेबाज हैं जिन्होंने साल 2020 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि, अगर इस लिस्ट पर आप नजर डालेंगे, तो आपको ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ही नजर आएंगे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 12, 2020 • 01:11 PM

5. के एल राहुल

Trending

2020 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में के एल राहुल पांचवें नंबर पर हैं और वो इस लिस्ट में इकलौते भारतीय भी हैं। राहुल ने 2020 में कुल 9 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 55.37 की औसत से 443 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने इस दौरान एक शतक भी लगाया है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रहा है। ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि राहुल अपना शानदार फॉर्म आने वाले साल में भी जारी रखें और टीम इंडिया को जीत दिलाते रहें।

4. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लिए 2020 शानदार रहा है। वॉर्नर ने इस साल कुल 12 वनडे मैच खेले हैं और 42.27 की औसत से 465 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 128 रहा है। वॉर्नर ने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज 2-1 से जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी।

3. मार्नस लबुशाने

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में कनक्शन सबटिट्यूट के रूप में एंट्री लेने वाले मिडल ऑर्डर बल्लेबाज मार्नस लबुशाने ने वनडे टीम में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। निरंतर लगातार प्रदर्शन करने वाले लबुशाने कंगारू टीम के लिए बेहद ही अहम खिलाड़ी बन चुके हैं। इस खिलाड़ी के लिए भी 2020 बेहद ही शानदार रहा है। लबुशाने ने इस साल खेले गए 13 वनडे मैचों की 12 पारियों में 473 रन बनाए हैं और इस दौरान लबुशाने का औसत 39.41 का रहा है। 2020 में लबुशाने के बल्ले से 1 शतक और तीन अर्धशतक भी निकले हैं।

Advertisement

Read More

Advertisement