Shantanu sugwekar
भारत का अभाग्यशाली क्रिकेटर? फर्स्ट क्लास में बल्लेबाजी की औसत में टॉप 8 में सिर्फ एक खिलाड़ी ऐसा जिसने कोई टेस्ट नहीं खेला
Shantanu Sugwekar: पिछले कुछ दिनों में, क्रिकेट में कुछ ऐसी चर्चा हुई जिनमें बार-बार भारत के एक खिलाड़ी का जिक्र जुड़ा पर हैरानी की बात तो ये है कि उस खिलाड़ी की चर्चा तो दूर, शायद क्रिकेट प्रेमियों की मौजूदा बिरादरी ने तो वह नाम भी न सुना होगा। देखिए :
1. एक अनोखा रिकॉर्ड तब बना जब इस साल जनवरी में बेल्जियम में जन्मे जिम्बाब्वे के क्रिकेटर अंतुम नकवी (Antum Naqvi) ने जब अपना 8वां फर्स्ट क्लास मैच खेला (हरारे में माताबेलीलैंड टस्कर्स के विरुद्ध मिडवेस्ट राइनो के लिए)। उस मैच में बनाए 300* की बदौलत उनका करियर रिकॉर्ड 8 मैच में 715 रन,102.14 औसत था और ये 8 मैच के बाद सबसे बेहतर औसत में एक है। 7 बल्लेबाज का, 8 मैच के बाद औसत इससे भी बेहतर रहा है (इनमें टेस्ट क्रिकेटर बिल पोंसफोर्ड 113.33 और बाहर शाह 103.27 भी हैं) पर टॉप पर एक भारतीय खिलाड़ी है- शांतनु सुगवेकर (औसत 164.40) और इसमें 1989 में पुणे में मध्य प्रदेश के विरुद्ध महाराष्ट्र के लिए बनाए 299* शामिल हैं। ये ठीक है कि वे इन 8 मैच में जो 11 पारी खेले उनमें से 6 में नॉट-आउट रहे (जिससे औसत एकदम बढ़ गई) पर रिकॉर्ड तो है।
Related Cricket News on Shantanu sugwekar
Cricket Special Today
-
- 20 Nov 2024 09:20
-
- 05 Oct 2024 01:56
-
- 02 Oct 2024 09:13
-
- 13 Sep 2024 12:23
-
- 10 Sep 2024 12:01
-
- 29 Aug 2024 01:18